WhatsApp Emoji Reaction Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हर बार नए और जबरदस्त फीचर्स लेकर आता रहता है. इस बार वाट्सऐप अपने मैसेजिंग ऐप को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए नया फीचर अपेडट लेकर आया है. दरअसल काफी समय से चर्चा चल रही है कि वाट्सऐप यूजर्स के लिए चैटिंग का अंदाज बदलने वाला है. आइए जानते हैं कि इस नए फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस कैसे बदलेगा. 

हूबहू Instagram जैसा फीचर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड वाले बीटा यूजर्स के लिए एक नया अपडेट, 2.21.24.8 जारी किया है. (whatsapp reaction notifications feature) इसमें कंपनी ने ये साबित कर दिया है कि वो एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे आप इंस्टाग्राम की तरह मैसेज पर इमोजी (Emoji Reaction) से रीऐक्ट कर पाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कहां से आई यह खबर 

GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप (WhatsApp) कई महीनों से इस फीचर पर काम कर रहा है. जैसे कि इंस्टाग्राम पर जब आप किसी को मैसेज करते हैं या फिर रिसीव करते हैं तो उस पर आप अपने इमोजी के जरिए रिएक्शंस देते हैं. ये फीचर Facebook, Instagram दोनों पर ही हैं, जहां मैसेज पर अलग-अलग इमोजी से रीऐक्ट करते हैं. (WhatsApp Emoji Reaction Feature) इस फीचर को दोनों प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ये फीचर वाट्सऐप पर आने के बाद भी यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है. 

WhatsApp ने पहले भी जारी किए फीचर्स

बता दें कि WhatsApp ने इससे पहले भी कई सारे नए अपडेट्स और नए फीचर्स जारी किए हैं. हाल ही में वॉट्सएप ने डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Message) और प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settongs) समेत काफी कुछ बदला गया है. बता दें WhatsApp के इस मैसेज रीऐक्शन फीचर (Reaction feature) पर काफी समय से काम हो रहा है इसे सभी यूजर्स के लिए कुछ समय बाद ही रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इस फीचर को वॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है.