WhatsApp Viral Message: मैसेजिंग एप WhatsApp आज हमारे जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा हो गई है. इसका इस्तेमाल सिर्फ दोस्तों और परिवार के साथ चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल कामों के लिए भी किया जाता है. ऐसे में यदि आपको पता चले कि आपका WhatsApp कुछ समय के लिए बंद होने वाला है, तो आपको कैसा लगेगा. जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि WhatsApp रात में कुछ समय के लिए बंद हो सकता है, आइए जानते हैं कि इस मैसेज में कितनी सच्चाई है.

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने मैसेजिंग एप WhatsApp को रात में 11:30 से लेकर सुबह 6 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा इस वायरल मैसेज में कहा इसे आगे और भी लोगों को फॉरवर्ड करने को कहा गया है, नहीं तो आपका WhatsApp 48 घंटे के लिए बंद हो जाएगा. अगर आप दुबारा अपना WhatsApp एक्टिव कराना चाहते हैं, तो आपको 499 रुपये का भुगतान करना होगा. 

क्या है मैसेज की सच्चाई

अगर आपके पास भी WhatsApp के बंद से जुड़ा ऐसा कोई मैसेज आया है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड किया जा रहा यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. 

 

प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरों (PIB) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज का फैक्ट चेक किया और इसे पूरी तरह से फेक बताया है. PIB ने एक ट्वीट के माध्यम से लोगों को इस मैसेज पर भरोसा नहीं करने को कहा है. PIB ने कहा कि सरकार ने भारत सरकार ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है. इस तरह के किसी भी मैसेज के बहकावे में न आएं.