What is WhatsApp Delta: दुनियाभर में WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स (Instant Messaging Apps) में से एक है. WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए नए-नए टूल ऐप में जोड़ता रहता है. इससे वाट्सऐप का पॉपुलैरिटी और यूसेज तो बढ़ ही रहा है. साथ ही ये यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बना रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के इस ऐप में कुछ कस्टमाइजेशन और फीचर्स का अभाव है, जो बाकि के Messaging प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराते हैं, जैसे कि भेजे गए मैसेज को संशोधित/मॉडिफाई करने की कैपेबिलिटी, कई अकाउंट्स का इस्तेमाल करने की कैपेबिलिटी सहित बहुत कुछ. लेकिन क्या आप WhatsApp Delta के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि क्या होता है WhatsApp Delta.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

WhatsApp Delta हो सकता है नुक्सानदायक

WhatsApp Delta एक तरीके का मोड है. इसे कुछ डेवलपर्स ने अपने वर्जन में बनाए हैं. इसका इस्तेमाल आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कर सकते हैं. हालांकि वाट्सऐप ऐसे मोड्स को इस्तेमाल न  करने के लिए यूजर्स को अलर्ट करता रहता है. वाट्सऐप कहता है कि जो यूजर्स ऐसे संस्करणों/वर्जन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कंपनी बैन कर देती है. WhatsApp Delta ठीक ऐसा ही मोड है.

क्या होता है WhatsApp Delta

WhatsApp Delta और GB WhatsApp Delta को डेल्टालैब्स स्टूडियो की तरफ से एक मोड में डेवलप किया गया है. दरअसल ये GB WhatsApp नाम से दूसरे मोड का अपडेटेड वर्जन है. ये मॉड कई कस्टमाइजेशन को ऑफर करता है, जैसे की प्राइमरी कलर, एक्सेंट कलर, एप्लिकेशन थीम, कस्टम फ़ॉन्ट स्टाइल, होम यूआई, मैसेज UI और भी बहुत कुछ.

कौन-कौन सी देता है सर्विसेस

दरअसल ये मोड ऑटो-रिप्लाई, थर्ड पार्टी वीडियो प्लेयर, कॉल ब्लॉक, हाइड ऑनलाइन स्टेटस, हाइड टाइपिंग नोटिफिकेशन , Do not Disturb और अन्य जैसी सर्विसेस उपलब्ध कराता है. बता दें यूजर्स इस मोड का इस्तेमाल कर बड़ी ऑडियो फाइल्स, वीडियो फाइल्स और हाई रिजॉल्यूशन वाली पिक्चर्स भेज सकते हैं. साथ ही इस ऐप पर यूजर्स अपने स्टेटस की ड्यूरेशन को भी बढ़ा सकते हैं.