अगर आप महंगे और बिल्कुल नए फीचर वाले स्मार्टफोन रखने की चाहत रखते हैं तो आपके पास आईफोन सहित कई विकल्प हैं जो आपका दिल खुश कर देंगे. इनके फीचर बिल्कुल नए हैं जो आपको अलग अनुभव कराते हैं. गूगल, नोकिया, वनप्लस, सैमसंग और अन्य कंपनियों ने ग्राहकों के लिए ऐसे स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. इनमें से इन पांच स्मार्टफोन पर आप विचार कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन स्मार्टफोन पर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Pixel 3

  • अमेजन पर गूगल पिक्सल 3 की कीमत 66,998 रुपये है. 
  • इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही 8 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे हैं
  • स्मार्टफोन का फुल एचडी स्क्रीन 5.5 इंच का है. साथ ही 1440 x 2960 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन है
  • इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की आंतरिक मेमोरी 64 जीबी तक विस्तार योग्य है 
  • यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है
  • इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 64-बिट ऑक्टो कोर प्रोसेसर है और यह Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है
  • Google Pixel 3 स्मार्टफोन में 2915 एमएएच की लिथियम आयन बैटरी है.

 

iPhone 7 Plus 

  • अमेजन पर इस स्मार्टफोन की कीमत 60,545 रुपये है
  • इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है
  • इसका डिस्प्ले 5.5 इंच रेटिना एचडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन है
  • आईओएस v10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है
  • इसमें 2.34GHz हरिकेन जेफायर ए 10 फ्यूजन चिप क्वाड कोर प्रोसेसर है
  • इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है और सिंगल नैनो सिम लगता है
  • इसमें 2900 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी लगी है

OnePlus 6T 

  • अमेजन पर इसकी कीमत 37,999 रुपये से शुरू है
  • इसमें 20 और 16 मेगापिक्सल के कुल दो कैमरे हैं. ये शानदार फोटो खींचते हैं
  • इसमें 6.41-इंच का फुल एचडी स्क्रीन है. यह स्क्रीन ऑप्टिक AMOLED 2340 x 1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ है
  • OnePlus 6T में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. यह फोन को लॉक और अनलॉक करने का नया अनुभव प्रदान करता है 
  • फोन की मेमोरी 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी स्टोर कर रख सकते हैं. इसमें डबल नैनो सिम है
  • वनप्लस 6 टी Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
  • इसमें 2.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो शानदार स्पीड का अनुभव कराता है
  • इस स्मार्टफोन में 3700 एमएएच लिथियम-पॉलीमर बैटरी है जो फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है

Samsung Galaxy S9

  • अमेजन पर इसकी कीमत 54,990 रुपये है
  • इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल सिंगल रीयर कैमरा है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो बेहतरीन सेल्फी खींचता है
  • स्मार्टफोन में 5.8-इंच क्वाड एचडी+ सुपर AMOLED स्क्रीन है.
  • सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 4 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का रोम है जिसे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
  • इसमें एक्सिनोस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.7 गीगाहर्ट्ज + 1.7 गीगाहर्ट्ज) के साथ एंड्रॉयड वी 8 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है
  • 3000 एमएएच की लिथियम आयन बैटरी लगी है.
  • इंटेलिजेंट स्कैन (फेस रिकॉग्निशन + आईरिस स्कैन), फ़िंगरप्रिंट सेंसर और सैमसंग पे, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मौजूद हैं

Huawei P20 Pro

  • अमेजन पर इसकी कीमत  59,999 रुपये है
  • इसमें स्क्रीन 6.1-इंच AMOLED कैपेसिटिव टचस्क्रीन है
  • हुआवेई पी20 प्रो स्मार्टफोन में हिसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर लगा है
  • इसमें RAM 6जीबी है और स्टोरेज क्षमता 128 जीबी 
  • इसमें ट्रिपल लीका ऑप्टिक्स 40 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल कैमरे लगे हैं
  • इसका फ्रंट कैमरा 24-मेगापिक्सल का है
  • इस स्मार्टफोन में दमदार 4000 एमएएच की बैटरी लगी है जो तेजी से चार्ज होती है
  • फ्रंट माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर है