ऐसा किसी के साथ होना तो नहीं चाहिए लेकिन अगर आपका स्मार्ट फोन चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपके जेहन में उसके डेटा को लेकर तो ख्याल आएगा ही. तो घबराएं नहीं मोबाइल फोन चोरी हो जाने पर भी आपके डेटा को कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा. बस आपको इस ट्रिक को अपनाना होगा.  अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो आप उस मोबाइल से डेटा को ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं. फोन आपसे दूर होने पर भी आप डेटा डिलीट कर सकते हैं.

ऐसे करें डेटा डिलिट

  • डेटा डिलीट करने के लिए सबसे पहले किसी भी कंप्यूटर या फोन में इंटरनेट ब्राउजर खोलें.
  • अपने इंटरनेट ब्राउज़र पर https://www.google.com/android/find टाइप करें.
  • फिर आपको फोन में gmail आईडी से लॉग इन करना होगा, जो उस खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन में भी है.
  • आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज़ डिवाइस.
  • यह फोन से डेटा हटाने के लिए ERASE DEVICE विकल्प दिखाएगा.
  • ERASE DEVICE सेलेक्ट करने के बाद आपको gmail का पासवर्ड डालना होगा.
  • अगर उस खोए हुए या चोरी हुए फोन का इंटरनेट चालू है, तो सारा डेटा डिलीट हो जाएगा

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इस तरह फोटो लॉक करें

  • लॉक्ड फोल्डर का उपयोग करते समय, उपयोगकर्ता को पहले Google फ़ोटो लाइब्रेरी में जाना होगा.
  • लाइब्रेरी में जाने के बाद यूटिलिटीज ऑप्शन पर टैप करें.
  • टैप करने के बाद आपको लॉक्ड फोल्डर का विकल्प दिखाई देगा.
  • फिर आप इस फोल्डर में अपने निजी फोटो और वीडियो को लॉक कर सकते हैं.
  • आप इसमें पासवर्ड भी डाल सकते हैं। इसलिए कोई भी इन फोटो और वीडियो को नहीं देख पाएगा.