टेलीकॉम इंडस्ट्री में डाटा वॉर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दो साल पहले रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद से ही डाटा वॉर देखे को मिला है. हालांकि, इस डाटा वॉर में यूजर्स को बड़ा फायदा हुआ है. आलम यह है कि मुफ्त कॉलिंग से लेकर फ्री डाटा की जंग में हर कंपनी अपने यूजर्स को बेस्ट ऑफर देने में जुटी हैं. यही वजह है कि पिछले दो साल में टेलीकॉम इंडस्ट्री में कई बदलाव देखने को मिले हैं. मर्जर से लेकर कंपनियों के बंद होने तक के पीछे डाटा वॉर ही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली के मौके रिलायंस जियो ने एक धमाकेदार प्लान पेश किया था. इस प्लान का फायदा अब भी यूजर्स उठा सकते हैं. क्योंकि, यह प्लान अभी भी जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसे जियो दिवाली धमाका नाम दिया है. खास बात यह है कि जियो के इस प्लान पर यूजर्स को 100 फीसदी का कैशबैक भी ऑफर किया गया है. मतलब यह कि पूरे एक साल के लिए अगर आप यह प्लान लेते हो तो इसकी कीमत के मुताबिक पूरा कैशबैक आपको मिल सकता है.

क्या है प्लान

Jio के इस प्लान की कीमत 1699 रुपए है. प्लान की वैधता एक साल है. एक साल के लिए यूजर्स को मुफ्त कॉलिंग के अलावा फ्री डाटा मिलेगा. प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.50 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इस तरह पूरे साल के लिए कुल डाटा 547.5GB डाटा दिया जा रहा है.

कैसे मिलेगा कैशबैक

जियो ने अपने इस प्लान पर यूजर्स को 100 फीसदी कैशबैक का भी ऑफर पेश किया है. प्लान पर ऑफर कैशबैक रिलायंस डिजिटल कूपन के रूप में मिलेगा. जिसे यूजर्स माय जियो ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कूपन अपने आप यूजर की ऐप में सेव होगा. इसका इस्तेमाल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं. कैशबैक के रूप में मिले ये कूपन सिर्फ 31 दिसंबर 2018 तक ही वैध होंगे. इस कैशबैक का इस्तेमाल यूजर्स रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए यूजर्स को कम से कम 5,000 रुपए की खरीदारी करनी होगी.

और क्या-क्या मिलेगा

1699 रुपए के पैक में 365 दिनों वॉयस कॉल पूरी तरह फ्री रहेगी. इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस और माय जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन फ्री है. आपको बता दें, जियो का दिवाली धमाका ऑफर 18 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ही मान्य होगा.