Redmi Note 10s Launch: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने आज भारत में Redmi Note 10 Series में एक और स्मार्टफोन Redmi Note 10S लॉन्च कर दिया है. इसे सीरीज के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है. साथ ही Xiaomi ने इस फोन के साथ-साथ Redmi Watch को भी भारत में पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेडमी नोट 10एस की कीमत (Redmi Note 10s Price) 

6GB RAM + 64GB - 14,999 रुपये

6GB RAM + 128GB - 15,999 रुपये

रेडमी नोट 10एस के फीचर्स (Redmi Note 10S Features)

  • स्मार्टफोन में 6.43 इंच का Super AMOLED FHD+ डॉट नॉच फीचर डिस्प्ले है.
  • डिस्प्ले में 180Hz का टच सैम्पलिंग रेट है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है
  • Redmi Note 10S में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर है. फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं
  • स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है. फोन 33W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है
  • यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जो MIUI 12.5 पर आधारित Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.
  • फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
  • Redmi Note 10s के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा है और साथ में 8MP+2MP+2MP कैमरा है. सेल्फी के लिए 13MP कैमरा है.

     

कब खरीद सकेंगे रेडमी नोट 10एस  (Redmi Note 10s sale date)

रेडमी वॉच भी हुआ लॉन्च (Redmi Watch Launch)

यह एक बेहद खास वॉच है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इस आप 25 मई 2021 को दिन में 12 बजे से mi.com और Flipkart पर खरीद सकते हैं. इस वॉच में स्टेप्स काउंट, कैलोरी काउंट, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म और फाइंड माई फोन जैसे फीचर्स मौजूद है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप