Poco M3 Latest News: पोको एम 3 (Poco M3) को भारत में ट्रिपल रियर कैमरों (Triple Rear Camera) और एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले notch के साथ लॉन्च किया गया है. नया पोको फोन पोको एम 2 (Poco M2) के अपग्रेड मॉडल है. जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. पोको एम 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 से ऑपरेट है और इसमें 128 जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है. यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ब्लैक और य्लो में लॉन्च हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco M3 की कीमत (Price in India)

हमारी सहयोगी टीम bgr के मुताबिक, भारत में पोको एम 3 की कीमत 6GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 10,999 रुपये में निर्धारित की गई है. जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपए में मिलेगा. फोन कूल ब्लू, पोको यलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से 9 फरवरी (दोपहर) से 12 pm से एवेलेबल होगा. ICICI बैंक कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन के  जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. बता दें कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में 4GB RAM वेरिएंट भी लॉन्च कर चुकी है, जो भारतीय बाजार में नहीं आया है. स्मार्टफोन में एक अलग तरीके का डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल के बगल में ब्रांड का नाम लिखा हुआ है.

पोको एम3 स्पेसिफिकेशन्स (Poco M3 Specifications) 

इसमें 19.5: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.53-इंच फुल-एचडी + (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC है, जो कि 6GB LPDDR4x रैम के साथ है. यह एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f / 1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर होता है. कैमरा सेटअप में f / 2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f / 2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है.

पोको के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. पोको का यह फोन Android 11 पर आधारित लेटेस्ट MIUI पर काम करता है.

Poco M3 स्मार्टफोन में Full HD+ resolution वाला 6.53-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. यह फोन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. पोको ने स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट दिया है. यह 6GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने इसे 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च किया है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें