देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सभी लोग अपना टाइम पास करने के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. इसके लिए यूजर्स whatsapp, Facebook, Tiktok और कई तरह की एक्टिविटी करते हैं, लेकिन अगर आप अब whatsapp पर मैसेज, चैट और वीडियो कॉल से बोर हो गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप whatsapp पर गेम खेल कर कैसे टाइम पास कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्तों के साथ रहेंगे टच में

whatsapp पर गेम खेलकर आप अपने दोस्तों के टच में रह सकते हैं और मजे भी कर सकते हैं. आप whatsapp और Facebook पर ग्रुप में गेम खेल कर अपना अच्छा टाइम पास कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच गेम्स के बारे में बताते हैं. 

Antaksahri

अंताक्षरी हमारे यहां खेला जाना वाली काफी पुराना गेम है, लेकिन अब आप इस गेम को whatsapp पर भी काफी मजे के साथ खेल सकते हैं. Whatsapp ग्रुप पर आप अपने फ्रैंड्स को गाने के लिरिक्स लिखकर दे सकते हो और उनसे गाने के लिए कह सकते हो. इसमें आप वॉइस नोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन ज्यादा मजा टैक्स्ट भेजने में आएगा.

Once upon a time

ये गेम भी काफी पॉपुलर है. इस गेग में आपको ग्रुप में सबसे पहले Once upon a time लिखना होता है, जिसके बाद आपके बाकी के मेंबर्स इस ग्रुप में 15 15 सेंकेड में आगे कोई भी स्टोरी जोड़ेगें. स्कूल में बच्चे इस गेम को काफी पसंद करते थे और इस गेम के माध्यम से हम लोग अपने स्कूल के दोस्तों के सीक्रेट्स भी पता लगा सकते हैं. 

Guess the word

इस गेम में भी काफी मजे आते हैं. इसमें ग्रुप का कोई भी एक मेंबर एक हिंट के साथ एक शब्द लिखेगा. इसके बाद ग्रुप के दूसरे सदस्यों को सही शब्द का पता लगाना होगा.

what the first thing that came to your mind

ये गेम बहुत ही आसान है. अगर आप इसे पर्सनल चैट पर खेलेंगे तो ज्यादा मजा आएगा. इस गेम में एक प्लेयर कोई एक वर्ड लिखेगा उसके बाद ग्रुप के मेंबर्स उस पर रिप्लाई करेंगे. उस वर्ड को पढ़ने के बाद जो आपके दिमाग में आ रहा है वो सबसे पहले लिखना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

20 Questions

इसमें ग्रुप का एडमिन आपसे सबसे पहले सवाल पूछता है और आपको उसका सही-सही जबाव देना होता है.  ग्रुप में ऐसे 20 सवाल पूछे जाएंगे. जो सही सारे सही जवाब देगा वो विजेता होगा. इस तरह से इस गेम में आपसे 20 सवाल पूछे जाएंगे.