Smartphones Tips: आजकल का जमाना स्मार्टफोन्स का है, इनमें यूजर्स को हर तरह की सुविधाएं दी जाती है. जैसे वॉट्स रेसिस्टेंट, वॉटरप्रूफ या डस्ट रेसिस्टेंट या फिर वॉटर रिपेलेंट. लेकिन क्या आप जानते हैं वॉटरप्रूफ होने और फोन का वॉटर रेसिस्टेंट होने में क्या अंतर है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों बातों में कितना अंतर है और क्या सुविधा आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि अलग-अलग फोन में कंपनी की ओर से अलग-अलग सुविधाएं दी जाती हैं. बता दें कि पिछले साल iPhone 12 में वॉटर रेसिस्टेंस दावों के गलत पाए जाने के कारण इटली में Apple कंपनी पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया गया था. आइए समझते हैं कि वॉटरप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंस में क्या अंतर होता है...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

सरकार कर रही है 6G टेक्नोलॉजी की तैयारी, टेलीकॉम सेक्रेटरी ने दी इस कंपनी को जिम्मेदारी

क्या होता है वॉटर रिपेलेंट (Water Repellent)

अगर आपका फोन वॉटर रिपेलेंट से लैस है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपके स्मार्टफोन पर एक पतली से परत चढ़ाई गई है जो फोन के अंदर पानी नहीं घुसने देगी. फोन में ये फिल्म अंदर और बाहर दोनों ओर चढ़ाई जाती है. इस तकनीक के लिए ज्यादातर कंपनियां हाइड्रोफोबिक सतह को तैयार करती है और उसे लगाती हैं. 

वॉटरप्रूफ (Water Proof) से क्या मतलब है?

अगर आपने ऐसी कंपनी का स्मार्टफोन दे रहा है, जो वॉटरप्रूफ होने का दावा करती है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन पानी में भी सुरक्षित रहेगा. ऐसे फोन का इस्तेमाल आप पानी के अंदर भी कर सकते हैं और फोटोग्राफी कर सकते हैं.