iPhone 15 Type C Charging Cable: Apple ने मंगलवार को अपने Wonderlust 2023 इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. नए iPhone 15 Pro में यूजर्स को कूल टाइटेनियम बिल्ड, 48MP कैमरा, USB Type C चार्जिंग केबल सहित कई सारे एडवांस फीचर्स हैं. एक तरफ जहां लोग नए आईफोन के फीचर्स को प्राइस को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं सैमसंग और वनप्लस जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियों ने iPhone 15 के एक फीचर को लेकर उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

OnePlus ने कहा- हम फर्स्ट!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, iPhone 15 में एप्पल ने अपने ट्रेडिशनल लाइटिंग पोर्ट को अलविदा कहकर USB Type C चार्जिंग केबल को अपना लिया है. एप्पल ने बताया कि इससे यूजर्स को फास्ट डेटा ट्रांसफर भी मिलेगा. हालांकि, iPhone 15 के इस नए फीचर पर OnePlus ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया.

OnePlus ने 23 जून, 2015 का अपना एक पुराना पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन में USB-C को उन्होंने सबसे पहले पेश किया था. OnePlus ने 2015 में अपने स्मार्टफोन OnePlus2 में USB Type C चार्जिंग केबल को पेश किया था. 

सैमसंग ने भी उड़ाया मजाक 

iPhone 15 के USB Type C चार्जिंग केबल को लेकर वनप्लस ने ही नहीं, बल्कि सैमसंग ने भी एप्पल की टांग खिंची. सैमसंग ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट करते हुए कहा कि "At least we can C one change that's magical."

 

X पर एक और पोस्ट कर सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5 को लेकर कहा कि इनोवेशन सिर्फ उनका काम रहा है. दरअसल सैमसंग का इशारा एप्पल के अपकमिंग फोल्डेबल फोन को लेकर था, जो अभी भी डेवलप हो रहा है. 

 

Apple ने लॉन्च की iPhone 15 सीरीज

Apple ने मंगलवार को अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें iPhone 15, iPhone plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max है. भारत में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 से स्टार्ट होकर iPhone Pro Max के लिए 1,99,900 तक जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें