iOS 16 update: एप्पल ने अपने साल के पहले इवेंट WWDC 2022 में iOS 16 नया सॉफ्टवेयर अनाउंस किया था. इसमें आईफोन यूजर्स को कई बड़े अपडेट मिलने वाले हैं. हाल ही में 7 सितंबर को हुए 'Far out' इवेंट में कंपनी ने iOS 16 की रिलीज डेट को अनाउंस किया था. कंपनी ने कन्फर्म कर बताया था कि जो एप्पल यूजर्स इस iOS 16 अपडेट के योग्य हैं वो 12 सितंबर को इसे इन्स्टॉल और डाउनलोड कर पाएंगे. 

iOS 16 में क्या होगा नया?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें जो यूजर्स इस अपडेट के योग्य हैं, उनके लिए ये बहुत बड़ा अपडेट होने वाला है. Apple iOS 16 में लॉक स्क्रीन, न्यू शेयरिंग, कम्यूनिकेशन, इंटेलीजेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल जाएगा. इसके अलावा iOS 16 में iCloud Share फोटो लाइब्ररी का भी ऑप्शन मिलेगा, इससे फैमिली के साथ कनेक्शन में फोटोज शेयर कर सकेंगे. साथ ही iOS 16 की वजह से Message, CarPlay, Focus और Mail में नया अपडेट देखने को मिलेगा, जिससे यूजर्स Live Text और विजुअल्स भेज सकेंगे. अब जानते हैं किन आईफोन्स में नया अपडेट शामिल होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन iPhones को मिलेगा Apple iOS 16 अपडेट

नई Apple iPhone 14 Series बॉक्स से निकलते ही नए iOS 16 वर्जन पर काम करेगी. इस लाइनअप में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा यह नया सॉफ्टवेयर आपको नीचे लिस्ट में मौजूद आईफोन मॉडल में भी मिलेगा.

Apple iPhone 13 Mini

Apple iPhone 13

Apple iPhone 13 Pro

Apple iPhone 13 Pro Max

Apple iPhone 12 mini

Apple iPhone 12

Apple iPhone 12 Pro

Apple iPhone 12 Pro Max

Apple iPhone 11

Apple iPhone 11 Pro

Apple iPhone 11 Pro Max

Apple iPhone XS

Apple iPhone XS Max

Apple iPhone XR

Apple iPhone X

Apple iPhone 8

Apple iPhone 8 Plus

Apple iPhone SE (2nd-जेन और 3rd-जेन)

Apple iOS 16: कैसे करें डाउनलोड

Apple iOS 16 को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने आईफोन की सेटिंग में जाना होगा। Settings में जाकर आपको General पर टैप करना होगा, जिसके बाद आपको Software Update का ऑप्शन नजर आएगा। इसपर टैप करके आपको नीचे मौजूद Download and Install बटन को दबाना होगा, जिसके बाद आप इसे तुरंत डाउनलोड करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले आपको अपने डेटा का बैकअप बना लेना चाहिए।

नए सॉफ्टवेयर के खास फीचर्स

Apple iOS 16 के जरिए आईफोन में पहले से मौजूद फीचर्स में सुधार किया गया है और साथ में ढेरों नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. नए फीचर्स में Messages, Focus, Mail और CarPlay जैसे फंक्शन शामिल हैं.

Custom Lock Screen

इसके अलावा नए सॉफ्टवेयर में Custom Lock Screen फीचर जोड़ा गया है. इसके जरिए आप आईफोन की लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं. यहां पर आप लॉन्ग प्रेस करके विजेट जोड़ सकते हैं, डेट और टाइम का स्टाइल बदल सकते हैं, वेदर के साथ बदलने वाला ऑटोमेटिक वॉलपेपर लगा सकते हैं, अस्ट्रॉनमी से जुड़े वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं, अपनी पसंद के इमोजी या कलर लगा सकते हैं और लाइव ऐक्टिविटी भी ऐड कर सकते हैं.

Visual Look Up

Apple iOS में Visual Look Up फीचर भी जोड़ा गया है. इसकी मदद से आप एक टैप के जरिए किसी भी पिक्चर में मौजूद सब्जेक्ट को बैक्ग्राउंड से अलग कर सकते हैं. इस सब्जेक्ट को आप मैसेज जैसे ऐप्स के जरिए दूसरों को भेज भी सकते हैं.

Live Text

नए आईफोन सॉफ्टवेयर में Live Text का फीचर भी जोड़ा गया है. इसकी मदद से आपका फोन अब पिक्चर के साथ वीडियो में भी टेक्स्ट को पहचान कर कॉपी या ट्रांसलेट कर सकता है. यूजर्स इस फीचर की मदद से रियल टाइम में करेंसी भी कन्वर्ट कर सकते हैं.