Facebook के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम (Instagram) एक बड़ा रीडिजाइन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे पसंदीदा स्टोरीज को एक जगह देखने में आसानी होगी. एडवीक में मार्केटिंग और सोशल मीडिया मैनेजर जूलियन गम्बोआ ने हाल ही में ट्विटर पर नए लेआउट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और लिखा-आपने इंस्टाग्राम स्टोरीज की दो पंक्तियों के बारे में सुना है..अब सभी स्टोरीज देखने के लिए तैयार हो जाएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनके पोस्ट को देखने से संकेत मिल रहा है कि इंस्टाग्राम स्क्रीन के ऊपर अब स्टोरीज की दो लाइनें दिखेंगी. इसके अलावा, स्क्रीन टॉप पर See all Stories टैब का विकल्‍प होगा, जिस पर Click करने से यूजर्स नए Tab में जाएंगे, जिसमें सभी दोस्तों की स्टोरीज एक ग्रिड में दिखेगी.

इस फीचर के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपने मूल दोस्त के संपर्क में रह सकते हैं और अच्छी क्वालिटी में वीडियो या चैट कर सकते हैं. इसमें स्माल सर्कल फ्रेंड्स का भी ऑप्शन होगा.

नया फीचर Live caption में अपने आप ही ऑडियो को वीडियो में कनवर्ट कर देगा. वीडियो नोट सुविधा भी थ्रेड यूजर्स को यह समझने में मदद करेगा कि उनके दोस्त वास्तव में जो कह रहे हैं उसको सुनें और स्पष्ट रूप से जवाब दें.

उधर, Twitter भी User तक बेहतर पहुंच बनाने के लिए नए-नए फीचर लॉन्‍च कर रहा है. Twitter ने कहा था कि वह जल्द ही भारत में अपना ‘फ्लीट्स’ फीचर शुरू करेगी. ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश होगा जहां कंपनी अपना यह फीचर पेश करेगी. ऐसा फीचर अभी Instagram पर है.

Zee Business Live TV

Twitter के मुताबिक इस फीचर से User ऐसा कंटेंट साझा कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुदबखुद गायब हो जाएगा. भारत में यह Apple के Ios और Google के एंड्राइड यूजर दोनों के लिए उपलब्ध होगा. यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के ‘स्टोरी’ फीचर की तरह ही होगा.