Instagram new Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही Instagram अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है, जिसमें यूजर्स 60 सेकेंड तक लंबे वीडियो भी अपने स्टोरी में लगा सकते हैं. अभी तक यूजर्स 15 सेकेंड लंबे वीडियो स्टोरी पर लगा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, तुर्की के एक इंस्टाग्राम यूजर ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग एप Instagram अपने कुछ यूजर्स को इस बदलाव के बारे में सूचित कर रहा है. 

60 सेकेंड लंबे वीडियो बनाए स्टोरी

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी वर्तमान में यदि कोई यूजर 15 सेकेंड से अधिक समय का कोई वीडियो अपने स्टोरी पर अपलोड या रिकॉर्ड करता है, तो यह खुद से 15 सेकेंड के कई हिस्सों में बंट जाता है. लेकिन इस फीचर आने के बाद यूजर्स अगर 60 सेकेंड तक लंबे वीडियो अपने स्टोरी पर लगाएंगे तो यह विभाजित नहीं होगा. बल्कि एक साथ पूरा वीडियो स्टोरी पर दिखेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रिपोर्ट के मुताबिक, फोटो शेयरिंग एप Instagram स्टोरी पोस्ट करने के लिए एक नए इंटरफेस की भी टेस्टिंग कर रहा है, जिससे अन्य अकाउंट में इसका उल्लेख करना या किसी लोकेशन को जोड़ना आसान हो जाएगा.

विजुअल रिप्लाई फीचर

Instagram ने इसके पहले एक विजुअल रिप्लाई फीचर को भी लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स किसी के कमेंट्स के आधार पर Reels से रिप्लाई दे सकते हैं. इस नए फीचर में Reels को  एक रिप्लाई की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

इंस्टाग्राम के 2 बिलियन यूजर्स

एक अन्य हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्टूबर में फेसबुक (Facebook) का नाम Meta रखने के करीब एक हफ्ते पहले Instagram 2 बिलियन यूजर्स के लेवल तक पहुंच गया था. जून 2018 में एक अरब मंथली एक्टिव यूजर्स के आंकड़े को पार करने के बाद से Instagram ने अपने यूजर्स की संख्या नहीं बताया है.