Instagram आने वालें दिनों में फोन में कम Space घेरेगा और प्रोसेस भी फास्‍ट होगा. क्‍योंकि Photo sharing प्‍लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) भारत में ‘इंस्टाग्राम लाइट’ ऐप की टेस्टिंग कर रहा है. टेस्‍ट के बाद इसे ग्‍लोबली पेश किया जाएगा. Instagram का दावा है कि यह ऐप एंड्रायड फोन पर कम जगह लेगा और इसमें डेटा की खपत भी कम होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते कुछ माह के दौरान फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कई टेस्‍ट किए हैं और कई नए फीचर्स पेश किए हैं. इनमें छोटे वीडियो बनाने वाली Reels भी शामिल है. 

बढ़ेंगे Instagram के User

फेसबुक के VP प्रोडक्‍ट-Instagram विशाल शाह ने फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया-2020 कार्यक्रम में कहा कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है. साथ ही यह innovation के लिए टेस्टिंग का भी स्थान है. यह पहले उन कुछ देशों में से है, जहां हमने Reels का परीक्षण किया है. Instagram की पहुंच बढ़ाने के लिए हम भारत में इंस्टाग्राम लाइट के परीक्षण का ऐलान कर रहे हैं.

Tiktok के बाद आए नए Instagram feature

बता दें कि इस साल Tiktok पर भारत में प्रतिबंध के बाद Facebook ने नया फीचर लॉन्‍च किया था. फेसबुक ने टिकटॉक (Tiktok) जैसा फीचर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) मंच पर ‘रील्स’ (Reels) नाम से पेश किया. इससे User अपने इंस्टाग्राम खाते पर 15 सेकंड के छोटे वीडियो साझा कर सकते हैं. 

Instagram Story Feature

इससे पहले कंपनी ने स्नैपचैट से प्रतिस्पर्धा में इंस्टाग्राम मंच पर ही ‘स्टोरी’ (Story) फीचर पेश किया था जिसे बाद में फेसबुक और Whatsapp पर भी डाल दिया गया. स्टोरी फीचर में User किसी फोटो या वीडियो को 24 घंटे के लिए डाल सकते हैं. उसके बाद वह खुद गायब हो जाता है.

Instagram Reels Feature

इंस्टाग्राम पर रील्स के वीडियो स्टोरी फीचर के साथ-साथ पेज पर Reels सेक्‍शन के तहत भी साझा किया जा सकता है. कंपनी रील्स फीचर को प्रायोगिक तौर पर भारत और ब्राजील जैसे बाजारों में पेश कर चुकी है.

Zee Business Live TV