Instagram Collab: सोशल मीडिया कंपनियां अपने यूजर्स को लगातार इंगेज रखने के लिए नए-नए फीचर्स लाते रहते हैं, जिससे उनका इंटरेस्ट इन प्लेटफॉर्म्स में बना रहे. ऐसे में इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए भी एक खास अपडेट लेकर आया है, जिसमें यूजर्स एक साथ मिलकर पोस्ट और रील्स शेयर कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक नए Collab फीचर की घोषणा की, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को फीड पोस्ट और रील्स पर दूसरों के साथ सहयोग करने की अनुमति देगा.

 

दोनों यूजर्स के फॉलोअर्स को दिखेगा कंटेंट

नए Collab फीचर में दो अकाउंट किसी पोस्ट या रील पर को-ऑथर बन सकते हैं. इस Collab फीचर में शेयर किए गए पोस्ट या रील दोनों यूजर्स के फॉलोअर्स के टाइमलाइन पर दिखाई देगा, इसके साथ ही दोनों यूजर्स एक ही कमेंट थ्रेड और लाइक्स की संख्या को शेयर कर सकेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

इंस्टाग्राम ने लॉन्च की सर्विस

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "हम Collabs लॉन्च कर रहे हैं, इसमें यूजर्स को फीड पोस्ट और रील्स पर को-ऑथर बनने का मौका मिलेगा. इसके लिए आप किसी भी अकाउंट को को ऑथर बनने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. दोनों नाम पोस्ट के हेडर पर दिखाई देंगे. दोनों यूजर्स के फॉलोअर्स को पोस्ट दिखाई देंगे, दोनों प्रोफाइल ग्रिड पर लाइव होंगे, कमेंट्स भी शेयर कर सकेंगे."

इंस्टाग्राम (Instagram) ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग आपसी सहयोग से जुड़ते हैं. Collab के साथ लोग अपने फीड पोस्ट और रीलों सहयोगियों को आमंत्रित कर सकते हैं और इसके लिए वे अपने फॉलोवर्स के साथ कंटेट साझा कर सकते हैं.

फेसबुक टेस्ट कर रहा ये फीचर

इसके साथ ही Facebook एक ऐसी सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर फोटो या वीडियो सहित अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर क्रॉस-पोस्ट करने की अनुमति देगा.

कंपनी फिलहाल इस सर्विस को एक बहुत छोटे ग्रुप के लिए ग्लोबली टेस्ट कर रही है. इनके पास पहले से ही अपने फेसबुक प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर एक पर्सनल, क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट से जोड़ा गया है. 

इंस्टाग्राम यूजर्स पहले से ही अपने स्टोरी और रीलों को फेसबुक पर क्रॉस पोस्ट करने की अनुमति देता है.