Clean up iPhone Storage: अगर आप Apple iPhone यूजर हैं और आपके फोन का स्टोरेज फुल हो गया है तो आपके लिए हम कुछ स्टेप्स लेकर आए हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने iPhone को खाली कर सकते हैं. क्योंकि कई लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है, जिसके चलते फोन की गैलरी फुल हो जाती है. वहीं iCloud में भी कई बेवजह के डॉक्यूमेंट्स सेव हो जाते हैं, जिनका कोई काम नहीं होता. आइए जानते हैं किस तरह से आप फोन को खाली कर सकते हैं. 

फालतू ऐप्स को तुरंत करें रिमूव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप लिंक्स पर क्लिक करते-करते कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते होंगे. इनका काम एक ही दिन का रहता होता. धीरे-धीरे ये ऐप्स बेवजह का स्टोरेज फुल कर देते हैं. अगर आप किसी ऐप को डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे ऑफ़लोड कर सकते हैं. इससे ऐप आपके आईफोन से हट जाएगा, लेकिन ऐप से संबंधित डेटा और डॉक्यूमेंट रहेंगे. आप किसी भी समय ऐप को फिर से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कैश और डेटा

कुछ ऐप आपके iPhone में कैश्ड इमेज और वीडियो के रूप में बहुत सारा डेटा स्टोर कर लेती हैं. इसे रिमूव करने के लिए आप सेटिंग> जनरल> आईफोन स्टोरेज में जाकर उस ऐप को चुनकर डेटा को क्लियर कर सकते हैं.

पुराने मैसेज और अटैचमेंट करें रिमूव

अपने मैसेज को देखें और किसी भी पुरानी कन्वर्सेशन या अटैचमेंट को डिलीट कर दें. ऐसी चैट का चयन करें, जिसकी आपको अब जरूरत नहीं है.

iCloud में बैकअप

अपने फोटो और वीडियो को iCloud में बैकअप लें. आईक्लाउड आपको अपने फोटो और वीडियो को क्लाउड में बैक अप लेने की अनुमति देता है, जिससे आपके आईफोन में स्पेस खाली हो जाता है. इसके लिए आप अपने आईफोन में, “सेटिंग्स” में जाकर “आईक्लाउड” पर क्लिक करके “फोटो” के ऑप्शन पर जाकर ठीक कर सकते हैं.

स्टोरेज ऑप्टिमाइज करें

अपने आईफोन को मैनुअली क्लीन करें. आप अपने आईफोन को खुद भी क्लीयर कर सकते हैं. इससे भी स्टोरेज की समस्या हल हो जाती है. ऐसा करने के लिए, अपने आईफोन में iCloud इस्तेमाल करें” पर जाकर सेट कर सकते हैं. यहां, आप “स्टोरेज ऑप्टिमाइज करें” ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोटो और वीडियो को कम कर सकते हैं.

अगर इस प्रोसेस के बाद भी स्टोरेज की दिक्कत आ रही है तो आप एपल के iCloud+ Plans की तरफ जा सकते हैं. यहां हम आपको इन प्लान्स के मंथली खर्च के बारे में बता रहें हैं.