कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर के आते ही सरकार द्वारा वैक्सीनेशन (Vaccination) की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ा दिया गया. ऐसे में सरकार ने हर किसी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा. लगातार बढ़ते मामलों की वजह से लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया था, जिस बीच अब सभी को स्लॉट आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं. इसके चलते कई फ्रॉड इंटरनेट हैकर्स हैं, जो नकली APK फाइल्स के जरिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने लोगों को नकली CoWin वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप के बारे में सतर्क कर नई एडवाइजरी जारी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेसी हो सकती है हैक (Privacy can be hacked)

बता दें महामारी के चलते लोगों को कई फ्रॉडस्टर्स का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें जल्दबाजी के चक्कर में लोग फंस भी जाते हैं. लेकिन भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने लोगों को नकली CoWin वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप के बारे में चेतावनी देने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया कि लोगों की जल्दबाज़ी को देखते हुए फ्रॉडस्टर्स SMS के जरिए 5 लिंक में से किसी भी एक लिंक पर दिए गए APK फाइल को डाउनलोड करने को बोलते हैं, जो की आपकी प्राइवेसी को हैक करने की कोशिश करते हैं.

इन APK फाइल्स को ना करें डाउनलोड (Do not download these APK files)

APK ऐप बेहद ही खतरनाक साबित हो रहा है. हैकर्स द्वारा भेजे गए SMS पर भूलकर भी विश्वास ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह APK ऐप अपने आप आपके सारे कॉन्टेक्ट्स को APK को इनस्टॉल करने के लिए SMS भेज देता है. इसके जरिए आपके फोन का सारा डाटा भी छीन लिया जा सकता है. फ्रॉडस्टर्स आपको >> Covid-19.apk, >> Vaci__Regis.apk, >> MyVaccin_v2.apk, >> Cov-Regis.apk, >> Vccin-Apply.apk इन APK लिंक्स के जरिए फुसला सकते हैं. इसलिए इन ऐप्स को कभी भी भूल कर भी डाउनलोड न करे.

सरकार की अपील (Government appeal)

आपको बता दें भारत सरकार अपनी तरफ से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को डिजिटली मैनेज कर रही है. साथ ही पिछले साल से चला आ रहा आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) या फिर CoWin वेबसाइट (cowin.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सलाह दे रही है. अन्य किसी भी ऐप्स पर भरोसा ना करने की भी सूचना देते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें