सोना भारतीयों की पहली पसंद है. पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमत लगतार बढ़ रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली तक सोने की कीमतों और तेजी देखने को मिलेगी. साथ ही एक्सपर्ट्स ये भी सलाह देते हैं कि सोने में निवेश का यही सही मौका है. पिछले एक साल में सोने में निवेश करने वालों को अच्छा रिटर्न मिला है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अच्छा मुनाफा कमाने के लिए फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ETF बेहतर है. पिछले कुछ समय में गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा भी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में भारतीयों ने फिजिकल गोल्ड के बजाए गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड में निवेश किया है. आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 145 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसान है ETF में निवेश

फिजिकल गोल्ड के अलावा सोने में निवेश को काफी मुश्किल समझा जाता है. लेकिन, गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना बेहद आसान है. पिछले कुछ समय में सोना खरीदने वालों के लिए कई मोबाइल ऐप आए हैं. इन ऐप के जरिए सोने में निवेश किया जा सकता है. टेक्नोलॉजी कंपनी अल्फाबेट के पेमेंट ऐप गूगल-पे से भी सोने में निवेश किया जा सकता है. गूगल-पे पर 99.99 फीसदी शुद्ध 24 कैरेट गोल्ड खरीदने का मौका है. यहां सिर्फ 1 रुपए में सोना खरीदा जा सकता है. 

ऐसे करें सोने में निवेश

  • प्ले स्टोर से गूगल-पे (Google Pay) ऐप डाउनलोड करें. ओपन करने पर गोल्ड वॉल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर गोल्ड वॉल्ट दिखाई न दे तो New पर क्लिक कर अंग्रेजी में गोल्ड वॉल्ट यानी Gold Vault टाइप करें.
  • सर्च होने के बाद गोल्ड वॉल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां क्लिक करने पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे. Buy, Sell, Delivery डिलीवरी.
  • यहां Buy पर क्लिक करें आपको सोने का भाव भी मिलेगा. हालांकि, यह भाव बाजार के भाव से अलग दिखाई देगा. क्योंकि, इसकी यूनिट mg में होगी. लेकिन, जो भाव दिखाई देगा उसमें टैक्स भी शामिल होगा. 
  • इसके बाद Buy पर क्लिक करके आप सिर्फ 1 रुपए का सोना भी खरीद सकते हैं. आप चाहें तो ज्यादा कीमत का सोना भी खरीद सकते हैं.

टैक्स के लिए देनी होगी लोकेशन

सोने पर लगने वाला टैक्स हर राज्य के हिसाब से अलग होता है. इसलिए ऐप से खरीदारी करते वक्त आपको GPS लोकेशन ऑन रखनी होगी. ऐप आपकी लोकेशन चेक करेगा और उस हिसाब से टैक्स लगेगा.

5 मिनट तक नहीं बदलेगा भाव

सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है. बाजार बंद होने के बाद ही कीमतें स्थिर रहती हैं. लेकिन, आपके ऐप पर खरीदारी के वक्त जो भाव दिखाया गया होगा, वह 5 मिनट तक नहीं बदलेगा. ऐसे में आप उसी भाव पर गोल्ड खरीद सकते हैं. पेमेंट होने के बाद आपका खरीदा सोना आपके Vault में नजर आएगा.

कैंसिल नहीं होगा प्रोसेस

किसी वजह से पेमेंट करते वक्त पेमेंट फेल होता है और पैसा अकाउंट से कट जाता है तो घबराएं नहीं. तीन वर्किंग डेज में आपका पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा. सोना खरीदने की प्रक्रिया पूरा होने के बाद इसे कैंसिल नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, आप उसी भाव पर MMTC PAMP पर बेच सकते हैं.