Free Wifi: जब हम रेलवे स्टेशन पर जाते हैं, तब किन्हीं कारणों के चलते हो सकता है कि हमारा मोबाइल इंटरनेट ठीक तरह से काम ना करे. लेकिन आज की दुनिया में इंटरनेट से जुड़े रहना बेहद जरूरी हो गया है. ऐसे में भारतीय रेलवे के स्टेशन पर आप सभी को फ्री में वाई-फाई की सुविधा मिलती है. हालांकि ये सुविधा अभी हर रेलवे स्टेशन पर मौजूद नहीं है. लेकिन कई रेलवे स्टेशन पर आपको ये सुविधा दी जाती है. आज के समय में इंटरनेट में हम सभी की जरूरत है. ऐसे में रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधा सभी के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

ऐसे करें Free वाईफाई का उपयोग 

1. अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग  ऑप्शन में जाकर, इसे ओपन करें

2. मौजूद नेटवर्क सर्च करें

3. यहां रेलवायर नेटवर्क सिलेक्ट करें

4. अब आपको अपने मोबाइल के ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज ओपन करना होगा

5. अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें

6. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आपको रिसीव होगा

7. अब आपको रेलवायर से जुड़ने के लिए इस otp का उपयोग करना होगा

8. इतना होते ही आप रेलवायर से जुड़ जाएंगे और फ्री इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं

Google इंक ने रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में वाईफाई सेवा प्रदान करने के लिए रेलवे दूरसंचार कंपनी रेलटेल के साथ भागीदारी की है. डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में ये एक नया कदम है. रेलवायर भारत में 6000 से अधिक कम्युनिटी के साथ साझेदारी में रेलटेल द्वारा दी जाने वाली कम्युनिटी बेस्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है. 2008 में स्थापित, रेलवायर ब्रॉडबैंड को 60,000+ किमी ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क के माध्यम से पूरे भारत में बांटा जाता है जो रेलवे ट्रैक के साथ विशेष अधिकार के माध्यम से चल रहा है.