Flipkart Big Billion Days Sale Fraud: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपनी बिग बिलियन डे सेल 3 अक्टूबर से शुरू की थी. कंपनी की ये सेल कल यानि 10 अक्टूबर को खत्म हो गई थी. इस सेल में कस्टमर्स के लिए ऑफर्स की भरमार की गई थी, जिसमें से एक Apple के iPhones पर थीं. ऐसे में ऑफर्स देख कस्टमर्स ने भी इसे जल्द से जल्द खरीदा, लेकिन एक कस्टमर को आईफोन खरीदना बेहद भारी पड़ा. हालांकि फ्लिपकार्ट पर काफी लोग ट्रस्ट करते हैं, लेकिन हाल ही में एक यूजर के साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसने इसको लेकर काफी नाराजगी जताई है. उस कस्टमर ने जब सेल के दौरान iPhone 12 खरीदा, तो उसे आईफोन की जगह साबुन की बट्टी डिलीवर की गई है. इसकी कस्टमर ने एक वीडियो भी पोस्ट की है, आइए देखते हैं पूरी वीडियो और जानते हैं पूरा मामला. 

iPhone 12 के नाम पर मिला साबुन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार जिस यूजर के साथ फ्रॉड हुआ है, उसका नाम सिमरनपाल सिंह है, जिसने ये दावा करते हुए बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. सिमरनपाल ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) में 53 हजार रुपये का iPhone 12 ऑर्डर किया था. लेकिन जब उन्हें डिलीवरी मिली तो उन्होंने देखा कि उस डिब्बे में एप्पल के फोन की जगह निरमा साबुन की दो बट्टियां पैक होकर आई थीं. GoAndroid नाम के एक पेज ने यूट्यूब पर इसकी वीडियो भी अपलोड की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आईफोन 12 जगह मिला साबुन 

फ्लिपकार्ट ने दी अपनी प्रतिक्रिया  

Flipkart ने भी तुरंत कस्टमर की बात को नहीं माना. कंपनी ने अपना पूरा सयम लिया और कोशिश करने के बाद, डिलीवरी बॉय से बात करने के बाद ही पूरे इस मसले पर हामी भरी. जब फ्लिपकार्ट ने जांच में पता लगाया, तो बॉक्स डिलीवरी से पहले ही ओपन हो चुका था, जिसके कारण फ्लिपकार्ट ने अपनी गलती एक्सेप्ट की और ऑर्डर को कैन्सल करके रीफन्ड को इनीशीएट किया. इसके बाद कुछ दिनों में रिफन्ड के पैसे यूजर के अकाउंट में आ गए. 

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रहें सावधान

दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग में अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता आया है. इसलिए आपको ऑर्डर रिसीव करते समय पूरी सावधानी बरतनी है. हालांकि ऐसा हर बार नहीं होता है लेकिन यह भी मानकर नहीं चला जा सकता हकी ऐसा कभी नहीं होगा. लेकिन किसी भी बड़े ऑर्डर को प्लेस करने से पहले ओपन बॉक्स डिलीवरी के ऑप्शन को चुनें, ताकी आप डिलीवरी रिसीव करने से पहले चेक कर सकें.