BIS Care App: अगर भी सोने की खरीदारी करते समय इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि क्या आपको जो सोना मिल रहा है, वो उतना ही शुद्ध जितने का दावा किया जा रहा है? तो फिर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने आपके लिए एक ऐसा एप बनाया है, जो पल में आपको यह बता देगा कि आपके गोल्ड ज्वेलरी पर लगी हॉलमार्किंग कितनी सच्ची है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों के लिए किसी भी सामान की गुणवत्ता जांचने वाली संस्था Bureau of Indian Standards ने BIS Care App नाम से एक एप बनाया है, जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग या ISI मार्क को जांच सकते हैं. यही नहीं अगर आपको सामान की क्वालिटी को लेकर संदेह है, तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. 

 

क्या करता है एप

BIS ने एक ट्वीट में बताया कि BIS Care App से आप आसानी से किसी भी हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी की शुद्धता जांच सकते हैं. इसके लिए आप ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच 'verify HUID' से कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी सामान के ISI मार्क से उसकी शुद्धता की भी जांच कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ग्राहक किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु को जांचने के लिए उसके R-Number को 'verify R-number under CRS' से जांच सकते हैं. किसी भी भारतीय मानक, लाइसेंस लैब की जानकारी के लिए ग्राहकों को 'know your standards' में जाना होगा.

कर सकते हैं शिकायत

BIS का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी की वस्तुओं का मिलना सुनिश्चित करना है. इसके लिए वह समय-समय पर तमाम कोशिश करती है. अगर ग्राहकों को किसी भी वस्तु की क्वालिटी में या ISI जैसे मार्क के गलत इस्तेमाल का किसी तरह का संदेह होता है, तो वह BIS Care App में इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.