इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ऐड करता रहता है. कंपनी ने चैटिंग को औप मजेदार बनाने के लिए जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर 138 नई इमोजी लॉन्च करने वाला है. आजकल इमोजी का ट्रेंड कॉफी बढ़ गया है. लोग ज्यादातर चैटिंग करते समय नए नए तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल, इन नए इमोजी को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.20.197.6 पर स्पॉट किया गया है. इस बात की जानकारी वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट से मिली है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक नई इमोजी की स्टेबल वर्जन पर लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप की नई इमोजी अपडेटिड और कॉफी इंटरेस्ट्रिंग है. खासतौर पर कंपनी ने मौजूदा इमोजी से अलग और नए कलेक्शन बनाया है जिसमें शेफ, किसान और पेंटर की इमोजी को जोड़ा गया है. इसके अलावा स्किन टोन और कपड़ों से जुड़ी कई इमोजी भी दी जा सकती हैं.

दुनिया की दिग्गज मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने एनिमेटेड स्टिकर के गलत तरीके से इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए स्टिकर को शेयर करने की एक नई लिमिट पेश की है. व्हाट्सऐप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. IANS की खबर के मुताबिक, वेबसाइट ने 1 अगस्त को किए गए एक ट्वीट में जानकारी दी कि एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) प्लेटफॉर्म के लिए लिमिट अभी तक एक समान नहीं है, हालांकि सामान्य नियम एक एमबी (1Mb) प्रति स्टिकर है.

वॉट्सऐप ने कुछ साल पहले स्टिकर की शुरुआत की थी, लेकिन फेसबुक के ऑनरशिप वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ऑफिशियल तौर पर एक महीने पहले ही एनिमेटेड स्टिकर की शुरुआत की अनाउंसमेंट की थी.

वॉट्सऐप ने 1 जुलाई को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वॉट्सऐप पर स्टिकर सबसे तेजी से बढ़ते हुए तरीकों में से एक हैं, जिससे लोग हर दिन भेजे जाने वाले अरबों लोगों के साथ चैट करते हैं. हम नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी कर रहे हैं जो और भी मजेदार हैं. वेबसाइट ने 1 अगस्त को एक दूसरे ट्वीट में कहा, ध्यान दें कि कस्टम स्टिकर के आने की संभावना अभी ऑफिशियल तौर पर उपलब्ध नहीं है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वॉट्सऐप के लेटेस्ट एडिशन में स्टिकर उपलब्ध हैं. अगर आपको स्टिकर नहीं दिखते हैं, तो अपने फोन के एप्लिकेशन स्टोर पर वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना सुनिश्चित करें.