निवेश के लिहाज से आकर्षक वैल्युएशंस और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमेशा ही फायदेमंद रहते हैं. ऐसे शेयर दमदार रिटर्न देने में कामयाब रहते हैं. अगर आप भी कोई शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप अपना पैसा ऐसे स्टॉक्स में लगा सकते हैं, जो आपको फायदा ही देगा. इंवेस्टमेंट के तौर पर ज़ी बिज़नेस की खाश पेशकश 'मालामाल वीकली' में ये बहेतरीन शेयर पेश किया गया है. बता दें, ज़ी बिज़नेस ने अपने निवेशकों को मालामाल वीकली (ZeeMaalamaalWeekly) शो में एक शेयर ऐसा बताते हैं, जो मजबूत फंडामेंटल के साथ अच्छे रिटर्न देने की भी क्षमता रखता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का शेयर

मालामाल वीकली में आज का स्टॉक है जेके पेपर. जेके पेपर 102 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक को आपको इन्वेस्टमेंट के तौर पर खरीदना है. 95 रुपए से 105 रुपए के बीच आप कहीं भी खरीदारी कर सकते हैं. 

 

अनिल सिंघवी को भी इन 4 वजहों से है पसंद

1. वैल्यूऐशन बहुत आकर्षक है. सिर्फ 4 PE मल्टीपल पर ट्रेड है. 25 रुपए के आसपास की EPS है, 100 रुपए के आसपास स्टॉक ट्रेड कर रहा है. ये बहुत आकर्षक वैल्यूऐशन है. 

2. अट्रैक्टिव डिविडेंट यील्ड है. करीब 4 रुपए का डिविडेंड देता है. 100 रुपए का स्टॉक है तो 4% का डिविडेंड यील्ड किसी भी लिहाज से अच्छी कही जाएगी. 

3. धीरे-धीरे कंपनी अपना डेट (कर्ज) कम कर रही है. चार साल पहले इनका डेट इक्विटी रेश्यो चलता था 170 रुपए. मतलब 100 रुपए का शेयर है और कर्ज 170 रुपए पर था. लेकिन, कंपनी ने कर्ज को कम करके 0.65 पर ले आए हैं. मतलब डेट इक्विटी रेश्यो 1 से नीचे भी है. 

4. चीन से सस्ता इंपोर्ट है वो धीमे-धीमे कम होगा. उसका फायदा जेके पेपर को मिलता दिखाई देगा. बल्कि बाकी पेपर कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. पेपर स्टॉक्स के लिए दो ट्रिगर्स हैं, पहला- 700 मिलियन डॉलर के आसपास पेपर इंपोर्ट चीन से होता है. जिस पर सरकार ने जून में 10 फीसदी ड्यूटी लगाई है. अभी तक इनका लोकल स्टॉक था, वो आराम से बिक रहा था. चीन पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी लगने का फायदा मिलना शुरू होगा. दूसरा- स्कूल खुलने के साथ डिमांड बढ़ती दिखाई देगी. 

एक्सपर्ट्स की क्या है राय

ज़ी बिज़नेस के एक्सपर्ट पैनल में शामिल कुणाल सरावगी की राय में खरीदारी की रेंज बिल्कुल सटीक है. पिछले कुछ एक डेढ़ महीने में शेयर ने कंसोलिडेशन दिखाया है. स्ट्रक्चर काफी स्ट्रॉन्ग है. पेपर स्टॉक्स वैसे भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. मीडियम टर्म में 125-130 रुपए का टारगेट रखना चाहिए. हालांकि, ध्यान रखना चाहिए कि पेपर स्टॉक्स ट्रेडिशनली धीमी गति से चलते हैं तो थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है. लेकिन थोड़ा धैर्य बनाकर रखना है. कुणाल सरावगी को नहीं लगता कि जेके पेपर 100 रुपए से नीचे जा सकता है. मतलब डाउनसाइड कुछ नहीं दिख रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, जेके पेपर काफी अच्छा स्टॉक है. इसके अलावा बाकी पेपर स्टॉक्स भी काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं. आने वाले दिनों में फायदा जरूर मिलेगा. अच्छे फंडामेंटल्स हैं. थोड़ा शेयर चलना चाहिए. हालांकि, पेपर स्टॉक्स बहुत तेजी से नहीं भागते हैं तो थोड़ा वक्त देना होगा.