Tega Industries IPO Share Allotment Status: मिनरल और माइनिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries) के आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को 8 दिसंबर को शेयर अलॉट हो सकते हैं. 10 दिसंबर तक उनके डीमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. वहीं 13 दिसंबर को कंपनी का स्टॉक लिस्ट हो सकता है. Tega Industries के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआल 219 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से रिटेल निवेशकों तक सभी ने इसमें क्रेज दिखाया है. सब्सक्रिप्सन और मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह  शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में अगर आपने भी इश्यू सब्सक्राइब किया है तो आसानी से यह चेक कर सकते हें कि आपका दांव लगा या नहीं. यानी आपको शेयर मिले या नहीं.

219 गुना सब्सक्रिप्सन मिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tega Industries का IPO निवेश के लिए 1 दिसंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ. IPO को ओवरआल 219 गुना सब्सक्रिप्सन मिला. QIB, NII से लेकर रिटेल निवेशकों ने इस IPO को जबरदस्त रिस्पांस दिया है. इश्यू का साइज 95.68 लाख शेयरों का था, जबकि इसे 2,09,58,69,600 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं. Tega Industries के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह कुल 215 गुना भरा है. इश्यू में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व था और यह 666 गुना भरा है. 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह अबतक 29 गुना भरा है.

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.

लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx

उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.

फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Tega Industries> डालना होगा.

उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.

उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.

अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर

Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.

इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.

लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html

ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम <Tega Industries> टाइप करें.

इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें

फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

कंपनी के बारे में

Tega Industries ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है. वहीं रेवेन्यू के आधार पर टेगा इंडस्ट्रीज के पॉलीमर आधारित मिल लाइनर्स बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. Tega Industries ने स्वीडन की कंपनी स्केजा AB के साथ मिलकर 1978 में अपना कारोबार शुरू किया था. बाद में प्रमोटर मदन मोहन मोहना ने 2001 में कंपनी में स्केजा AB की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली. कोलकाता स्थित यह कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के जरिए मिनरल बेनिफिशिएशन, माइनिंग और बल्क सॉलिड्स हैंडलिंग इंडस्ट्री में ग्लोबल कस्टमर्स को कंप्रिहेंसिव सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है. दुनिया भर में 6 मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.