Tega Industries IPO to Open: अगर आप आईपीओ (IPO) में निवेश करते हैं तो आपके लिए अगले महीने एक और विकल्प खुलने जा रहा है. मिनरल और माइनिंग इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Tega Industries) का IPO 1 दिसंबर को खुलेगा. यह इश्यू सब्सक्रिप्सन के लिए 3 दिसंबर तक खुला रहेगा. Tega Industries ने IPO के लिए प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की इश्यू के जरिए 619.22 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. अगर आप भी इसमें निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले जरूरी डिटेल जान लेना जरूरी है.  

IPO के बारे में 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tega Industries का IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. IPO के तहत प्रमोटर्स और एक शेयरधारक की तरफ से 1,36,69,478 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. प्रमोटर मदन मोहन मोहनका अपने 33.14 लाख इक्विटी शेयर और मनीष मोहनका 6.63 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. वहीं अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म TA एसोसिएट्स से जुड़ी वैगनर ऑफर फॉर सेल के जरिए 96.92 लाख शेयर की बिक्री करेगी. अभी प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की Tega Industries में 85.17 फीसदी हिस्सेदारी है. वही वैगनर की 14.54 फीसदी हिस्सेदारी है.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Tega Industries ने IPO के लिए प्राइस बैंड 443 से 453 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इस इश्यू में 33 शेयरों का एक लॉट साइज होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 453 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14,949 रुपये लगाने होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 1,94,337 रुपये निवेश कर सकते हैं. 

कंपनी के बारे में 

Tega Industries ग्लोबल मिनरल कंपनियों को स्क्रीनिंग, माइनिंग और मैटेरियल हैंडलिंग जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है. वहीं रेवेन्यू के आधार पर टेगा इंडस्ट्रीज के पॉलीमर आधारित मिल लाइनर्स बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. Tega Industries ने स्वीडन की कंपनी स्केजा AB के साथ मिलकर 1978 में अपना कारोबार शुरू किया था. बाद में प्रमोटर मदन मोहन मोहना ने 2001 में कंपनी में स्केजा AB की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली. कोलकाता स्थित यह कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के जरिए मिनरल बेनिफिशिएशन, माइनिंग और बल्क सॉलिड्स हैंडलिंग इंडस्ट्री में ग्लोबल कस्टमर्स को कंप्रिहेंसिव सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है. दुनिया भर में 6 मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.