Tata Group Stocks: बजट को शेयर बाजार ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया है. लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज (3 फरवरी) बाजार में मुनाफावसूली दिखाई दे रही है. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर पोर्टफोलियो में क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के दो शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company Ltd) और इंडियन होटल्‍स (Indian Hotels Company Ltd) बेहतर ऑप्‍शन हो सकते हैं. हॉस्पिटलिटी सेक्‍टर में आ रही रिकवरी और अच्‍छे Q3 नतीजे के बाद इंडियन होटल्‍स पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. इंडियन होल्‍टस में निवेश की सलाह है. वहीं, ज्‍वैलरी बिजनेस मार्जिन में रिकवरी से टाइटन का शेयर भी खरीदारी के लिहाज से बेहतर नजर आ रहा है. टाटा ग्रुप के इन दोनों स्‍टॉक्‍स में दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया है.

Indian Hotels: शेयर में 30% तक तेजी की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन होटल्‍स के तिमाही नतीजे उम्‍मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 96 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. जबकि, पिछले साल की इसी तिमाही में 133 करोड़ का नेट लॉस हुआ था. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से नियर टर्म में हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की अर्निंग्‍स प्रभावित हो सकती है. हालांकि, दूसरी लहर के बाद तेज वैक्‍सीनेशन और लोवर हॉस्पिटलाइजेशन के चलते सेक्‍टर में मजबूत रिकवरी है. 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है, इंडियन होटल्‍स इस स्‍पेस में मजबूत कंपनी है. कंपनी की अर्निंग्‍स उम्‍मीद से बेहतर रही है. कंपनी का 3QFY22 के लिए रेवेन्‍यू/एबिटडा अनुमान से बेहतर है. हमने FY22 के लिए एबिटडा का अनुमान 20 फीसदी बढ़ाया है. वित्‍त वर्ष 2023 और 2024 के लिए भी इतना ही बनाए रखा है. ऐसे में इसमें खरीदारी का मौका है. शेयर पर 'बाय' रेटिंग के साथ 265 रुपये का टारगेट है. 

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज ने भी शेयर पर खरीदारी की सलाह के साथ 284 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर में वी शेप रिकवरी है. हाई वैक्‍सीनेशन, वेडिंग्‍स और फेस्टिव सीजन के चलते मजबूत डिमांड की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने भी इंडियन होटल्‍स पर 'बाय' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 286 रुपये किया है. 2 फरवरी को इंडियन होटल्‍स का शेयर प्राइस 218 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 30 फीसदी का दमदार रिटर्न शेयर में मिल सकता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

 

Titan: आगे 20% तक तेजी की उम्‍मीद 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन स्‍टॉक्‍स को अपने टॉप पिक में रखा है. पिछली तिमाही में ज्‍वैलरी बिजनेस में मार्जिन रिकवरी उम्‍मीद से बेहतर रही है. आगे भी टाइटन के अर्निंग्‍स ग्रोथ का आउटलुक बेहतर है. ब्रोकरेज ने टाइटन पर 2,950 रुपये के टारगेट के साथ 'बाय' रेटिंग दी है. 2 फरवरी को शेयर का करंट प्राइस 2,464 रुपये रहा है. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी के गुरुवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. 

राकेश झुनझुनवाला ने किया है निवेश 

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी और इंडियन होटल्‍स में बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला ने भी निवेश किया है. टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला की फिलहाल होल्डिंग 5.1 फीसदी है. वहीं, इंडियन होटल्‍स में झुनझुनवाला ने 2.2 फीसदी स्‍टेक लिया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, बिग बुल के पोर्टफोलियो में फिलहाल 37 शेयर हैं, जिनकी 3 फरवरी को नेटवर्थ 35,325.1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रही है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)