Tata Motors हो या TCS या Tata Steel और Titan शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के शेयरों की चर्चा अक्सर बनी रहती है. इसकी वजह है इन शेयरों का शानदार प्रदर्शन. टाटा ग्रुप स्टॉक में जहां हैवीवेट शेयर भी है तो स्मालकैप भी शामिल हैं. बीते 1 साल में बाजार में जो रैली रही है, उसमें टाटा ग्रुप के शेयर भी छाए रहे हैं. इनमें कुछ बड़े नाम वाले शेयर हैं तो कुछ छोटे नाम वाले भी शामिल हैं. इन शेयरों ने 1 साल में 1728 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं. सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में Tata Motors, Tata Steel, Titan Company, Tata Chemicals, Tata Power, Tata Elxsi Limited, Tata Teleservices और Nelco शामिल रहे हैं. इनमें 100 फीसदी से 1728 फीसदी तक रिटर्न मिला है. वहीं TCS और Tata Communications में भी निवेशकों ने अच्छी कमाई की है.

सबसे ज्यादा 1728% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ग्रुप के शेयरों में रिटर्न देने के मामले में Tata Teleservices (Maharashtra) Limited सबसे आगे है. स्टॉक ने बीते 1 साल में करीब 1728 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 3 रुपये से बढ़कर 53 रुपये हो गया है. वहीं Tata Elxsi Limited ने 1 साल में 335 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 1459 रुपये से बढ़कर 6338 रुपये हो गया है. 

Tata Motors: 300% रिटर्न

टाटा ग्रुप का हैवीवेट शेयर Tata Motors ने भी 1 साल में निवेशकों का जमकर मुनाफा कराया है. शेयर ने 1 साल में 300 फीसदी रिटर्न ​दिया है. इस इस दौरान शेयर का भाव 131 रुपये से बढ़कर 530 रुपये पर पहुंच गया. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में यह लीडिंग पोजिशन पर है. जिसका फायदा आगे मिलेगा. कंपनी में हाल ही में आए निवेश से इसका सेंटीमेंट और मजबूत हुआ है. 

Nelco Limited: 400% रिटर्न

1 साल में टाटा ग्रुप के शेयर Nelco Limited ने करीब 400 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 178 रुपये से बढ़कर 895 रुपये पर पहुंच गया है. खास बात है कि शेयर का इस साल का भी अबतक का रिटर्न 346 फीसदी रहा है.

Tata Steel: 265%

Tata Steel ने एक साल में 265 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 375 रुपये से 1372 रुपये पहुंच गया. Tata Chemicals Limited ने 1 साल में 245 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 318 रुपये से 1096 रुपये हो गया. 

Tata Power Company: 322% 

Tata Power Company ने 1 साल में 322 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 53 रुपये से 224 रुपये पहुंच गया.

Titan Company: 107%

Titan Company ने बीते 1 साल में 107 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 1223 रुपये से 2534 रुपये पहुंच गया है. वहीं TCS ने एक साल में 29 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. Tata Communications ने 69% रिटर्न दिया है.

इनमें राकेश झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इस ग्रुप के कई शेयर शामिल हैं. 1 साल के टॉप परफॉर्मर की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में Titan Company, Tata Motors और Tata Communications के शेयर हैं. राकेश झुनझुनवाला के पास Titan Company में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि Tata Motors में 1.1 फीसदी. Tata Communications में उनके पास 1 फीसदी की हिस्सेदारी है.