Tata Group Stock: जियोपॉ‍लिटिकल टेंशन के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच अगर किसी क्‍वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा केमिकल्‍स लिमिटेड (Tata Chemicals Limited) पर दांव लगा सकते हैं. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज के टाटा केमिकल्‍स के स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का यूएस, केन्‍या, इंडिया और यूके का रेवेन्‍यू/मार्जिन उम्‍मीद से बेहतर रहा है. 2 मई के ट्रेडिंग सेशन में स्‍टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. 

Tata Chemicals: 1,146 रुपये का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने टाटा केमिकल्‍स लिमिटेड (BUY on Tata Chemicals Limited) पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,146 रुपये रखा है. 3 मई 2022 को बीएसई पर शेयर का भाव 1034 रुपये पर था. इस तरह करंट भाव से निवेशकों को आगे 10 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. बीते 5 दिन में स्‍टॉक 9 फीसदी तक उछल चुका है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 48 फीसदी रहा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज का कहना है कि टाटा केमिकल्‍स (TTCH) अमेरिका/इंडिया/केन्‍या का रेवेन्‍यू/मार्जिन्‍स और यूएस सोडा ऐश वॉल्‍यूम उम्‍मीद से बेहतर रह हौ. इसके चलते कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दमदार रहा. यूएस वॉल्‍यूम 580k te अनुमान के मुकाबले 617k te रहा है. कंपनी को एक्‍सपोर्ट से अच्‍छा सपोर्ट मिला है. कंपनी मैनेजमेंअ को सभी रीजन में सोडा ऐशन में प्राइसिंग पावर और हेल्‍दी ग्रोथ की उम्‍मीद है. FY22-24E में volume/EPS 7.9%/26.4% रह सकता है. FY24E तक टैक्‍स के बाद RoCE सुधरकर 10.5 फीसदी हो सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)