₹640 टच करेगा TATA Group का ये दिग्गज स्टॉक, ब्रोकरेज बुलिश; रेटिंग अपग्रेड के साथ बढ़ाया टारगेट
Tata Group Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने इंडियन होटल्स (IHCL) पर बुलिश है और टारगेट में करीब 21 फीसदी का इजाफा किया है. इस साल अब तक यह शेयर करीब 30 फीसदी की अच्छी तेजी दिखा चुका है.
TATA Group Stock to Buy
TATA Group Stock to Buy
Tata Group Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) का शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. कंपनी ने अपनी FY24 की सालाना रिपोर्ट आई है. जिसमें मीडियम टर्म में अर्निंग्स ग्रोथ को बूस्ट मिलने का भरोसा बरकरार है. रिपोर्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities इंडियन होटल्स (IHCL) पर बुलिश है और टारगेट में करीब 21 फीसदी का इजाफा किया है. इस साल अब तक यह शेयर करीब 30 फीसदी की अच्छी तेजी दिखा चुका है.
Indian Hotels: ₹640 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 617 से बढ़ाकर 640 रुपये किया है. इस तरह टारगेट में करीब 21 फीसदी इजाफा हुआ है. 5 जून 2024 को शेयर 529 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से यह शेयर आगे करीब 20-21 फीसदी का जोरदार उछाल दिख सकता है.
Indian Hotels लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 5 साल में कंपनी ने 290 फीसदी, 3 साल में 330 फीसदी और 2 साल में 145 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस शेयर में शेयरधारकों को करीब 50 फीसदी का मुनाफा हुआ है.
Indian Hotels: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, इंडियन होटल्स (IHCL) को होटल इंडस्ट्री की तेजी का फायदा मिला है. साथ ही देशभर में कंपनी का ब्रांड मजबूत हुआ है. IHCL ने FY24 की सालाना रिपार्ट में यह जानकारी दी है. FY24 में रेवेन्यू ग्रोथ 16.5% और EBITDA ग्रोथ 19.5% रही. FY25 में भी दमदार इंक्रीमेंटल ग्रोथ रह सकती है. FY24–28E के दौरान 12,953 रूम्स पाइपलाइन में हैं. मार्च 2024 तक 24,136 ऑपरेशनल रूम्स हैं.
ब्रोकरेज ने FY27 का अनुमान जारी किया है. FY24–27E के दौरान 14%/18% की revenue/EBITDA CAGRs रह सकती है. साथ ही इस अवधि में मौजूदा एसेट्स से सालाना EBITDA ग्रोथ 8-10 फीसदी रह सकती है. नए होटल्स के शुरू होने से इसमें इजाफा होगा. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज ने इंडियन होटल्स की रेटिंग Hold से अपग्रेड कर BUY किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:30 AM IST