Tata group Stock: टाटा ग्रुप के रिटेल स्‍टॉक टाइटन कंपनी (Titan Company) की रेवेन्‍यू ग्रोथ के बेहतर आउटलुक को देखते हुए इक्विटी रिसर्च फर्म एडलवाइज सिक्‍युरिटीज (Edelweiss Securities) ने खरीदारी की सलाह दी है. रिसर्च फर्म ने हाल ही में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के साथ बिजनेस और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत की. एडलवाइज का कहना है कि मैनेजमेंट का फोकस ज्‍वैलरी बिजनेस की ग्रोथ पर बना हुआ है. इंटरनेलशन ज्‍वैलरी बिजनेस को लेकर कंपनी काफी बुलिश नजर आ रही है. टाइटन ने FY23E के दौरान करीब 20 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है. वियरेबल्‍स और आईवियर सेगमेंट से भी मार्जिन्‍स बेहतर हो रहा है. स्‍टॉक प्रीमियम वैल्‍युएशन पर है. दमदार आउटलुक के दम पर शेयर एडलवाइस का टॉप पिक बना हुआ है. 

Titan: ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइस सिक्‍युरिटीज ने टाइटन के टॉप मैनेजमेंट के साथ बातचीत के बाद कुछ हाईलाइट्स साझा किए हैं. इसमें रिसर्च फर्म का कहना है कि FY23E में रेवेन्‍यू ग्रोथ करीब 20 फीसदी रह सकती है, जो वित्‍त वर्ष 2024 में 15-16 फीसदी हो सकता है. अगले 4-5 साल में इंटरनेशनल ज्‍वैलरी बिजनेस 4,000-5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. कंपनी मैनेजमेंट का ज्‍वैलरी सेगमेंट के ग्रोथ पर फोकस है. ज्‍वैलरी मार्जिन्‍स 12-13 फीसदी के बीच रहने सकता है. आर्थिक ग‍तिविधियां बढ़ने के साथ स्‍पेडिंग बढ़ रही है. इसका फायदा ज्‍वैलरी डिमांड पर देखने को मिलेगा. 

रिसर्च फर्म के मुताबिक, कंपनी मैनेजमेंट का मानना है कि ज्‍वैलरी सेगमेंट में इंटरनेशनल बिजनेस (USA/Middle East) भविष्‍य की परफॉर्मेंस को बूस्‍ट देंगे. 4-5 साल में कंपनी के 15 से ज्‍यादा इंटरनेशनल स्‍टोर होंगे. अभी कंपनी के GCC (गल्‍फ कोऑपरेशन काउंसिल) देशों में 4 स्‍टोर हैं. इसके अलावा, कंपनी के वॉचेज एंड वियरेबल्‍स (W&W) सेगमेंट से मार्जिन्‍स में सुधार आया है. आईवियर सेगमेंट पर फोकस है. W&W सेगमेंट से FY26 तक 18 फीसदी मार्जिन्‍स का लक्ष्‍य है. FY22 में यह 13 फीसदी रहा. टाइटन अपने वियरेबल्‍स को विस्‍तार देने की योजना है. कंपनी का इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 8 फीसदी है. FY26E तक इसे 30 फीसदी तक करने का लक्ष्‍य है. वहीं, आईवियर कैटेगरी में कंपनी की कस्‍टमर प्रोफाइल 40 प्‍लस एज है. इसमें डबल/हाई पावर की डिमांड है. टाइटन के मुताबिक, अब यूथ और सिंगल पावर कस्‍टमर्स पर कॉम्पिटिशन का फोकस है.

Titan Company: 18% उछल सकता है स्‍टॉक 

एडलवाइस सिक्‍युरिटीज ने टाइटन पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 3,123 रुपये प्रति शेयर रखा है. 15 सितंबर 2022 को शेयर 2,656 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 18 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. पिछले एक साल में यह शेयर 26 फीसदी से बढ़ चुका है. स्‍टॉक का 5 साल का रिटर्न चार्ट देखें, तो यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. इस दौरान निवेशकों को 342 फीसदी का दमदार रिटर्न मिला है. 

एडलवाइस ने टाइटन की वैल्‍यू 80x 9MFY24E EPS (76x FY24E) आंकी है. यह पांच साल के औसत 60x के मुकाबले प्रीमियम है. ब्रोकरेज का कहनाह है कि कंपनी की प्रीमियम वैल्‍युएशन उसकी ग्रोथ क्षमता आौर अन्‍य वर्टिकल्‍स को विस्‍तार करने की क्षमता को दर्शाता है. हालांकि, कंपनी के सामने गोल्‍ड प्राइस एक बड़ा रिस्‍क हो सकता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.