Technical Picks: नवंबर महीने की शुरूआत से ही शेयर बाजार में उतर चढ़ाव देखने के मिला है. वहीं कोविड 19 के नए वेरिएंट ने बाजर क मूड और खराब कर दिय. शुक्रवार के दुनियाभर के बाजारें में बिकवाली रही और आगे भी कुछ दिन यह ट्रेंड जारी रह सकता है. ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर हैं, तो बाजार में मुनाफा वसूली बढ़ सकती है. हालांकि बाजार के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, लेकिन शॉर्ट टर्म में गिरावट बने रहने का डर है. ऐसे में एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है. इनमें Tata Communications, Aegis Logistics, Piramal Enterprises और JSW Steel शामिल हैं.

Tata Communications Limited

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CMP: 1292 रुपये

बॉय रेंज: 1280-1256 रुपये

स्टॉप लॉस: 1200 रुपये

अपसाइड: 7%-11%

डेली चार्ट पर स्टॉक ने अपने 1200 के प्रीवियस ब्रेकआउट जोन से बाउंसबैक किया है, जे पॉजिटिव संकेत हैं. स्टॉक ने 200 डे EMA (1244) को फिर से रीकैप्चर किया है जो सपोर्ट जोन है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. स्टॉक में शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी बन सकती है. 

Aegis Logistics Limited

CMP: 228 रुपये

बॉय रेंज: 224-220 रुपये

स्टॉप लॉस: 210 रुपये

अपसाइड: 8%-13%

डेली चार्ट पर स्टॉक में डाउनट्रेंड के बाद मजबूत रिवर्सल देखने को मिल रहा है. डेली चर्ट पर स्टॉक अपने 20 और 50 डे SMA के पार वेल प्लेस्ड है. इसके पार सस्टेन करने क मतलब है कि इसमें बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में दिख रहे हैं. 

Piramal Enterprises Limited

CMP: 2483 रुपये

बॉय रेंज: 2483-2530 रुपये

स्टॉप लॉस: 2640 रुपये

डाउनसाइड: 5%-8%

21 अगस्त के बाद से स्टॅक 2900 से 3000 की रेंज में बना हुआ है. शुक्रवार को शेयर में करीब 6 फीसदी गिरावट रही और इसने अपने मल्टीपल सपोर्ट जोन 2530 के लेवल को क्लोजिंग बेसिस पर तोड़ है. स्टॉक में सेलिंग प्रेशर दिख रहा है और इसमें आगे गिरावट आ सकती है.  

JSW Steel Limited

CMP: 631 रुपये

बॉय रेंज: 640-652 रुपये

स्टॉप लॉस: 673 रुपये

डाउनसाइड: 5%-9%

अप्रैल 2021 के बाद स्टॉक 700 से 750 के आस पास सप्लाई प्रेशर देख रह है. स्टॉक ने अपना मेजर सपोर्ट जोन 650 का लेवल तोड़ा है. इससे शेयर में आगे गिरावट की आशंक है. डेली चार्ट पर स्टॅक ने लोअर टॉप्स और बॉटम बनाया है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)