Stocks to Watch: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में नरमी देखने को मिल सकती है. साथ ही बाजार पर मंथली एक्सपायरी का असर देखने को मिलेगा. इस तरह के मार्केट में चुनिंदा शेयरों खबरों के दम पर हलचल रहेगी, जिससे इंट्राडे में कमाई का मौका बनेगा. इन शेयरों में MCX, Dixon Tech, ICICI Lombard, Oberoi Realty, Shalimar Paints, NBCC, Venkys, L&T, टेलीकॉम स्टॉक्स और ऑयल एंड गैस, पेंट्स समेत टायर स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकती है.

1.MCX

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर 

3 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर शिफ्ट होगा MCX 

2.Dixon Tech 

सब्सिडियरी Padget इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ 'Xiaomi'का करार  

Padget के नोएडा प्लांट में मोबाइल के साथ जुड़े उपकरणों का निर्माण होगा  

Padget इलेक्ट्रॉनिक्स  PLI स्कीम के अंतर्गत हैं    

3.ICICI Lombard

CGST और SGST के तहत कुल `1728 करोड़ का शो कॉज किम डिमांड नोटिस मिला 

2017 से मार्च 2022 की अवधि के दौरान re-insurance कमीशन पर GST का भुगतान न करने पर शो-कॉज नोटिस 

4.Oberoi Realty

कंपनी ने डेवलपमेंट और रीडेपलपमेंट के लिए करार किया 

मुंबई, ताड़देव में 13,450 स्कायर मीटर जमीन के डेवलपमेंट के लिए करार 

5.Shalimar Paints

Public Shareholder Hella Infra Market की तरफ से ओपन ऑफर 

165/ शेयर पर ओपन ऑफर  ( CMP Rs 159 ) 

2.17 करोड़ शेयरों खरीदने के लिए ओपन ऑफर (26% equity) 

6.NBCC

ई-ऑक्शन के जरिए दिल्ली में कमर्शियल स्पेस बेचेगी 

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित 14.75 lakh sft की जगह 5716.43 Cr में बेचेगी 

23 अक्टूबर को होगा ई-ऑक्शन 

7.Telecom Stocks in focus

जुलाई में कुल 26.7 लाख ग्राहक जोड़े: TRAI 

RJio ने जुलाई में 39.1 लाख ग्राहक जोड़े Vs 22.7 Lakh (MoM) 

भारती एयरटेल ने जुलाई में 15.2 लाख ग्राहक जोड़े Vs 14.1 (MoM) 

Voda-Idea ने जुलाई में 13.2 लाख ग्राहक गंवाए Vs –12.9 Lakh (MoM) 

8.Venkys 

Venkateshwara Hatcheries Pvt Ltd (Promoter) bought 61175 shares (0.43%) at Rs 1969.75 per share 

Venkateshwara Hatcheries Pvt Ltd stake increased to 51.45% from 51.02% 

9.L&T

UBS on Larsen & Toubro (CMP: 2965)

Maintain Buy, Target Raised to 3600 from 3040  

10.Oil & Gas/Paint/Tyre companies in focus

Crude oil crosses $97, Rises more than 2.5% overnight 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें