Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के दिग्‍गज शेयर वोल्‍टास (Voltas) पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS सुपर बुलिश है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक को डबल अपग्रेड किया है. साथ ही स्‍टॉक का टारगेट 104 फीसदी बढ़ाया है. स्‍टॉक पर ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद सोमवार (22 अप्रैल) को स्‍टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह शुरुआती कारोबार में ही करीब 7 फीसदी उछलकर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया. बीते 6 महीने में वोल्‍टास में करीब 70 फीसदी की जोरदार तेजी आ चुकी है. 

Voltas: ₹1800 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने वोल्‍टास पर रेटिंग डबल अपग्रेड कर 'न्‍यूट्रल' से 'बाय' की है. साथ ही टारगेट प्राइस 885 से बढ़ाकर 1800 रुपये प्रति शेयर किया है. 19 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1301 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 38 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. 

वोल्‍टास के शेयर की परफॉर्मेंस (Voltas Share Price History) देखें को बीत एक साल में 61 फीसदी और 6 महीने में 70 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. इस साल अब तक शेयर में करीब 42 फीसदी की तेजी रही है. जबकि 1 महीने में 30 फीसदी और 1 हफ्ते में 8 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. सोमवार को शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 52 वीक के नए हाई 1,391 पर पहुंच गया. 

Voltas: ब्रोकरेज की क्‍या है कमेंट्री

UBS का मानना है कि कंपनी FY26E तक रूम एयर कंडीशनर सेगमेंट में जबरदस्‍त मार्केट शेयर हासिल कर लेगी. कंपनी का मार्केट कैप 23 फीसदी के आसपास पहुंच सकता है. अभी यह 19.5 फीसदी है. VoltBek ज्‍वाइंट वेंचर के जरिए भी कंपनी को मार्केट शेयर हासिल करने और प्रॉफिटैबिलिटी बूस्‍ट करने में मिलेगी.

ब्रोकरेज का कहना है, FY27E तक कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेगमेंट में 10,000 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंटल रेवेन्‍यू होने की उम्‍मीद है. यह FY27 के अनुमानित रेवेन्‍यू का 60 फीसदी है. ब्रोकरेज ने FY24-26E EPS 4-31 फीसदी बढ़ाया है. इस दौरान रेवेन्‍यू/EBITDA CAGRs 20%/28% होने की उम्‍मीद  है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)