शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बूते शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में निचले स्तरों से मजबूती रह सकती है. बाजार के पॉजिटिव ट्रेंड में चुनिंदा शेयरों पर नजर होगी. इन शेयरों में Aurobindo Pharma, MCX, Chola Investment, IT Stocks, Emami, Glenmark Pharma, Glenmark Pharma, Navin Fluorine, TILAKNAGAR INDUSTRIES, TVS Supply Chain Solution शामिल हैं.

1.Aurobindo Pharma

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंदो फार्मा के लिए बहुत बड़ी खबर ~ सूत्रों के हवाले से खबर

 अरविंदो फार्मा की दवा revlimid के लॉन्च को मंजूरी

 अगले हफ्ते से बिक्री शुरू होने की संभावना

 Revlimid का मार्केट साइज `35 हजार करोड़

 अरविंदो फार्मा को `4 हजार से `5 हजार करोड़ की बिक्री का अनुमान

 अरविंदो के लिए होगा ज्यादा मार्जिन वाला कारोबार

2.MCX

SEBI का नया प्लैटफॉर्म फिलहाल टालने का सुझाव

MCX ने SEBI का सुझाव माना     

मद्रास HC में मामला लंबित होने पर दिया सुझाव    

3.Chola Investment 

QIP लांच  

इक्विटी शेयर और CCD के लिए QIP किया लांच  

फ्लोर प्राइस Rs 1200 .51 प्रति शेयर  

QIP का कुल साइज Rs 4000 cr  

Indicative price Rs 1180 प्रति शेयर 

4.IT Stocks in Focus 

Accenture Q4 results(Jun-Aug 2023)

 

Operating margin down by 2.7% to end at 12% (yoy)  

Net profit down 18% to $1.37 billion (yoy) 

~नयी बुकिंग 9.8% घटकर $16.6 bn पर आई  

~कुछ डील इस तिमाई की जगह अगली तिमाई में होगी 

5.Emami

'AloFrut 'ब्रांड के साथ जूस कारोबार में उतरी 

Axiom Ayurveda Private Limited के 26 % हिस्से का अधिग्रहण किया 

Axiom हेल्थ ब्रुवरीज कारोबार से जुड़ी है 

एलोवेरा का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में है

6.Glenmark Pharma

S&P ने कंपनी क आऊटलूक स्टेबल से बदलकर पॉजिटिव किया  

Glenmark Life में हिस्सा बिक्री के चलते आउटलुक में सुधार  

S&P का मानना की हिस्सा बिक्री से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी क़र्ज़ चुकाने में करेगी

7.Piramal Pharma

US FDA ने बेथलहम यूनिट में GMP जांच की  

US FDA से बेथलहम यूनिट को आपत्तियां जारी 

बेथलहम यूनिट को फॉर्म 483 के साथ 2 आपत्तियां जारी 

18-27 सितंबर तक चली US FDA की जांच 

GMP: Good Manufacturing Practices 

8.Navin Fluorine 

MD के पद से Radhesh R. Welling का इस्तीफा 

निजी कारणों से दिया इस्तीफा 

15 दिसंबर से इस्तीफा प्रभावी होगा 

एग्जीक्यूटिव चेयरमैन Vishad P. Mafatlal कंपनी का कामकाज देखेंगे 

9.TILAKNAGAR INDUSTRIES LTD

Amit Dahanukar 3 साल के लिए चेयरमैन MD नियुक्त   

नियुक्ति 7 नवंबर 2023 से प्रभावी  

10.TVS Supply Chain Solution   

एसोसिएट कंपनी TVS इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क्स Pvt Ltd में 4.5%  हिस्सेदारी की बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी   

हिस्सेदारी की बिक्री के लिए definitive एग्रीमेंट किया   

इस बिक्री से कंपनी को 51 करोड़ रुपये मिलेंगे

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें