Paytm, Zomato, HAL सहित ये स्टॉक्स आज दिखाएंगे तगड़ा एक्शन, खबरों के चलते यहां रखें नजर
Stocks in News: कहां बल्क डील हो रही है, कौन सी IPO Listing हो रही है, ये सारी डीटेल्स आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं. इंट्राडे में इन स्टॉक्स में मूवमेंट दिख सकता है.
Stocks in News: सोमवार की छुट्टी के बाद मंगलवार (18 जून) को शेयर बाजारों में अच्छा खासा एक्शन देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी आज 129 अंकों की बढ़िया तेजी दिखा रहा है. यूएस मार्केट्स से भी अच्छे संकेत हैं. इसके अलावा, खबरों के चलते कई शेयरों में हलचल रहेगी. कहां बल्क डील हो रही है, कौन सी IPO Listing हो रही है, ये सारी डीटेल्स आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं. इंट्राडे में इन स्टॉक्स में मूवमेंट दिख सकता है.
आज के इवेंट
Sharda Motor Industries-Buy Back to close (Period-11-18 June,No of Shares- 10.27 Lakh, Price- Rs 1800, Tender Offer)
India Shelter Finance Corporation & DOMS Industries- Pre IPO-Investors Lock in ending
Krystal Integrated Services- 50% IPO Anchor Lock in Ending (90 Days)
IPO:
Ixigo (Le Travenues Technology) - IPO Listing, (Issue Price:93, Issues Size: 740.1cr, OFS: 620.1 cr, Subscription: 98.1x))
Ex Date:
HDFC AMC- Final Dividend Rs 70
L&T Finance-Final Dividend Rs 2.5
खबरों वाले शेयर
Hindustan Aeronautics Ltd
रक्षा मंत्रालय से 156 LCH का खरीद प्रस्ताव जारी
IA के 90 और IAF के लिए 66 LCH खरीदेगी
LCH: Light Combat Helicopter
PAYTM + ZOMATO
दोनों कम्पनीज ने माना की Paytm का मूवीज, टिकटिंग बिजनेस खरीदने के लिए बातचीत चल रही है
बातचीत शुरूआती चरण में है, मामले में कोई भी करार या समझौता नहीं हुआ है
इस मामले पर अभी कोई भी फैसला नहीं हुआ है जिसके लिए बोर्ड की मंजूरी लेनी पड़े
TRENDING NOW
LIC
Private health insurer के साथ कारोबार में उतरने की खबर पर सफाई
Health insurance कारोबार में उतरने का कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं
Private health insurer के साथ साझेदारी में कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं
विस्तार की संभावना तलाश करना कारोबार का हिस्सा है
विस्तार के लिए साझेदारी के साथ निवेश की संभावना शामिल
BHARTI AIRTEL
7904 Cr का भुगतान समय से पहले किया
DOT को स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का भुगतान किया
2012, 2015 के स्पेक्ट्रम नीलामी की राशि का भुगतान किया
Jubilant Pharmova
~626 Cr लोन भुगतान के लिए लेंडर्स को नोटिस
सब्सिडियरी Jubilant Pharma Holdings Inc ने जारी किया
समय से पहले 24 जून तक रकम का भुगतान करेगी
अमेरिका में 6 PET रेडियोफार्मेसी पर ~428 Cr खर्च करेगी
सब्सिडियरी अमेरिका में रेडियोफार्मेसी नेटवर्क विस्तार करेगी
सब्सिडियरी Jubilant Draximage Inc नेटवर्क बढ़ाएगी
महत्वपूर्ण स्थान पर रेडियोफार्मेसी नेटवर्क का विस्तार करेगी
FY 27-28 तक नई रेडियोफार्मेसी ऑपरेशनल होगा
Note: US में PET इमेजिंग और एडवांस रेडियोफार्मास्युटिकल थेरेपी की मांग बढ़ने से 2030 तक रेडियोफार्मास्युटिकल इंडस्ट्री बढ़कर 4 गुना हो जाएगी.
Dixon/Amber/PG electroplasts/ Other OEM manufacturing companies
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान
डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल पर सरकार का काम जारी
'विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करने का काम एडवांस स्टेज में'
'सरकार अब इंडस्ट्री कंसल्टेशन के लिए आगे बढ़ेगी'
व्यापक विचार-विमर्श के साथ आएगा बिल: अश्विनी वैष्णव
'बिल को जल्दबाजी में लागू करने का कोई इरादा नहीं'
'इलेक्ट्रॉनिक्स mfg का हब बनने का सपना पूरा होगा'
'देश में मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करने के लिए कई प्रस्ताव'
'सरकार को OEM, कंपोनेंट निर्माताओं से कई प्रस्ताव मिले'
सूत्रों के हवाले से खबर
अगले 5 वर्षों में दोगुनी होगी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग
मौजूदा $130 अरब से $250 अरब तक पहुंचने की संभावना
सरकार का इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर बढ़ाने पर जोर
5 वर्षों में लगभग 50 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
अभी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार लगभग 20 लाख
ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
घरेलू कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल गेन टैक्स में राहत, दर 5200/टन से घटकर 3250/टन
पेट्रोल, डीजल, एटीएफ पर ड्यूटी शून्य ही रहेगी
नई दर June 16 से लागू, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
TATA CONSULTANCY SERVICES
अमेरिका का टेक्सास जिला अदालत का कंपनी को आदेशॉ
कंपनी के खिलाफ CSC/DXC के मुकदमा दाखिल किया था
trade secrets के दुरुपयोग का आरोप लगाकर मुकदमा हुआ
कोर्ट ने आदेश दिया कि
-कंपनी $5.61 Cr (Rs.468cr) क्षतिपूर्ति देगी और $11.23 Cr (Rs.1000cr) हर्जाना भी देगी
-कोर्ट ने पाया कि कंपनी $2.57 Cr (Rs.217cr) का प्रीजजमेंट इंटरेस्ट भी देने के लिए उत्तरदायी है
कंपनी की मामले में अपील दाखिल करने की योजना
07:53 AM IST