Stocks to Watch: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकती है. क्रूड की कीमतों में आई तेज गिरावट और ग्लोबल मार्केट मे रिकवरी से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिलेगा. बाजार में 2 दिन बाद आने वाली तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Bajaj Finance, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक समेत Q2 बिजनेस अपडेट और ब्रोकरेज के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. 

1. Bajaj Finance

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने पर विचार

2. PSU Bank Q2 Updates

PUNJAB NATIONAL BANK 

ग्रॉस एडवांसेज 13.8% बढ़कर ~9.45 Lk Cr (YoY)

कुल डिपॉजिट 9.7% बढ़कर ~13.09 Lk Cr (YoY)

CASA रेश्यो 43.94% से घटकर 41.1% (QoQ)

JAMMU & KASHMIR BANK

ग्रॉस एडवांसेज 15.9% बढ़कर ~91,680 Cr (YoY)

कुल डिपॉजिट 9.4% बढ़कर ~1.26 Lk Cr (YoY)

CASA% 53.29%  से घटकर 50.61% (QoQ)

3. Private Bank Q2 Updates

Bandhan Bank

लोन एंड एडवांसेज 12.3% बढ़कर ~1.07 Lk Cr (YoY)

कुल डिपॉजिट 12.8% बढ़कर ~1.12 Lk Cr (YoY)

CASA रेश्यो 36% से बढ़कर 38.5% (QoQ)

RBL Bank

ग्रॉस एडवांसेज 21% बढ़कर ~78186 Cr (YoY)

कुल डिपॉजिट 13% बढ़कर ~89774 Cr (YoY)

CASA रेश्यो 37.3% से घटकर 35.7% (QoQ)

4. Q2 Updates

L&T FINANCE

रिटेल डिस्बर्समेंट 32% बढ़कर `13,490 Cr (YoY)

रिटेल लोन बुक 33% बढ़कर `69,400 Cr (YoY)

Suryoday Small Finance Bank 

डिस्बर्समेंट 43% बढ़कर `1118 Cr (YoY)

ग्रॉस एडवांसेज 29% बढ़कर ~5,378 Cr (YoY)

CASA रेश्यो 15% से बढ़कर 16% (QoQ)

5. Indian Energy Exchange Q2 + Sept Month Update  

Q2 में वॉल्यूम 15% बढ़कर 26,533 MU दर्ज

Q2 के दौरान सभी  मार्केट सेगमेंट में वॉल्यूम  बढ़ा (YoY)

सितंबर में वॉल्यूम 13% बढ़कर 9147 MU (YoY)

सितंबर में एवरेज क्लियरिंग प्राइस ~5.77/यूनिट रहा

6. MARICO Q2 Update

सालाना आधार पर घरेलू स्तर पर लो सिंगल डिजिट में वॉल्यूम बढ़ा

ग्रॉस मार्जिन में मजबूती दिखने की उम्मीद (YoY)

हेल्दी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद

लो डबव डिजिट ऑपरेटिंग प्रॉफट ग्रोथ दिखेगा

Consol आय में marginal गिरावट रही year-on-year basis पर

7. Defence Stocks in Focus

Department of Military Affairs की 5वीं सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची जारी की गई

सूची में कुल 98 आइटम शामिल है    

इन्फेंट्री कॉम्बैट vehicles, shipborne ड्रोन्स, राडार, सेंसर, और फाइटर जेट इक्विपमेंट जैसे इक्विपमेंट सूचि में शामिल

~maritime surveillance planes, warships, helicopters और टैंक्स शामिल

~इस सूचि के साथ अब इम्पोर्ट बैन में कुल 509 आइटम शामिल

8. HDFC Bank 

CLSA adds HDFC Bank to India focus portfolio

Cool off in valuations makes stock attractive

Morgan Stanley on HDFC Bank (CMP: 1530) 

Maintain Overweight, Target 2110 

Jefferies on HDFC Bank (CMP: 1530) 

Maintain Buy, Target 2030 

9. Navin Fluorine 

Concall Takeaways (Post Resignation of MD)

Promoter Vishad is going to take over biz till new MD joins

Company is looking for External Candidate for MD's post

There will be delay in execution of ongoing projects

Global environment challenging

Working on reducing employee attrition

Jefferies on Navin Fluorine (CMP: 3825)

Double Downgrade to Hold from Buy, Target cut to 3625 from 5475

10. New India Assurance Company  

पुणे के DG GST इंटेलिजेंस से ~2379 Cr का डिमांड नोटिस मिला 

टैक्स कंसल्टेंट की सलाह पर डिमांड नोटिस पर जावाब दाखिल करेगी 

को-इंश्योरेंस पर GST का भुगतान नहीं करने पर डिमांड नोटिस जारी 

री-इंश्योरेंस पर GST का भुगतान नहीं करने पर भी डिमांड नोटिस जारी  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें