Stocks to Watch: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू मार्केट में नरमी की आशंका है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. इस दौरान चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे. इसमें GST नोटिस के चलते Delta Corp, LIC और Ceat के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Bajaj Finance, फर्टीलाइजर शेयर, Religare Ent, MMTC, EKI Energy, Karnataka Bank, Strides Pharma,  Sequent Scientific और Swan Energy के शेयर भी शामिल हैं. 

1.GST Notice on Companies 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delta Corp 

GST Notice of Rs 16822 cr , Market cap of Rs 4693 cr ~ i.e. 3.5X its market cap 

CGST और SGST के तहत कुल `16822 करोड़ का टैक्स बकाया नोटिस मिला  

जुलाई 2017-मार्च 2022 के बीच बकाया टैक्स पर नोटिस  

कंपनी को `11,139 करोड़ का टैक्स बकाया चुकाने का नोटिस  

Subsidiaries को `5,683 करोड़ का टैक्स नोटिस  

LIC

CGST और SGST के तहत कुल `290 करोड़ का टैक्स बकाया का नोटिस मिला  

कंपनी GST अपीलेट ट्रिब्यूनल में अपील फाइल करेगी  

CEAT

कंपनी को GST डिमांड का नोटिस मिला  

GST विभाग ने ~107 करोड़ के डिमांड के साथ 107 करोड़ के जुर्माने के लिए भी आदेश दिया था    

कंपनी इस नोटिस को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दे चुकी है  

कंपनी मामले की समीक्षा में है, आदेश के खिलाफ कदम उठाएगी 

2.Bajaj Finance

5 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल इश्यू, QIP या अन्य माध्यमों के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार 

CLSA on Bajaj Finance (CMP: 7471)

Maintain Buy, Target raised to 9500 from 9000

3.Fertilizer Stocks in focus

सितम्बर में भी फर्टिलिसेर की शानदार बिक्री जारी

सितम्बर के पहले 15 दिनों के में 46 लाख टन (lt) की बिक्री: चैनल चेक

पिछले महीने 51.62 लाख टन (lt) के टारगेट के मुकाबले 80.93 लाख टन (lt) की बिक्री हुए

MoM आधार पर सितम्बर बिक्री में सीधे 13.5% की बढ़त संभव

रबी सीजन (अक्टूबर-मार्च) में फर्टिलिसेर की बिक्री तेज होने की उम्मीद

4.Religare Ent 

बर्मन फैमिली का ओपन ऑफर लाने का ऐलान

26% तक हिस्सा खरीद के लिए ओपन ऑफर का ऐलान

~235/Sh के भाव पर ओपन ऑफर आएगा ( CMP Rs 272 ) 

ओपन मार्केट से 1.73 Cr शेयर खरीदेगी~407 Cr के शेयर ओपन मार्केट से खरीदेगी

5.MMTC Q1FY24 results

Profit of Rs 15 cr v/s loss of Rs 122 cr

Many adjustments and exceptional gain has added to profit

There is exceptional gain of 43cr this quarter  

Other Income 29cr Vs 1.5cr  

Finance Cost 0.5cr Vs 112cr  

Revenues down 85.8% to Rs 214 cr

EBITDA Loss 63 cr Vs EBITDA Loss 21 cr

6.EKI Energy

Loss of 33 Cr Vs profit of 57 Cr 

EBITDA loss of 31 Cr Vs profit of 78 Cr 

Revenue 63 Cr Vs 436 Cr, down 86%

7.Karnataka Bank 

बोर्ड से प्रेफरेंशियल/राइट्स इश्यू/QIP या के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी मिली    

कुल 1500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी मिली   

प्रेफरेंशियल इश्यू द्वारा 800 करोड़ जुटाए    

3.34 करोड़ शेयर जारी कर 800 करोड़ जुटाए @ Rs 239.52 per share 

HDFC लाइफ, बजाज आलियांज, Quant Mutual Fund, Bharti AXA लाइफ को  शेयर  जारी किये   

8.Strides Pharma

स्टेप डाउन सब्सिडियरी Strides Pharma Global Pte Ltd, Singapore को दवा के लिए मंजूरी मिली  

USFDA से Icosapent Ethyl Capsules 0.5 gram और 1 gram के लिए  मंजूरी मिली  

Icosapent Ethyl Capsules का मार्केट साइज (Rs 10,803 Cr) USD 1.3Bn as per IQVIA  

दवा  का  इस्तेमाल  heart attack, stroke के risk को  कम करने  के  लिए  होता है    

9.Sequent Scientific 

USFDA ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में जांच पूरी की  

जांच 18 सितंबर- 22 सितंबर के बीच हुई  

कंपनी को फॉर्म 483 के साथ एक आपत्ति जारी की गई

10. Swan Energy 

बोर्ड से प्रेफरेंशियल बेसिस पर 1435 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी मिली  

`495/शेयर के भाव पर 2.9 Cr तक शेयर जारी करेगी 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें