Stock Of The Day: शेयर बाजार में सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट कारोबार की आशंका है. बाजार की सुस्ती में तगड़ा पैसा कमाने का भी मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेड के लिए ऐसा ही एक शेयर पिक किया है, जो इंट्राडे में एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का फायदा इस कंपनी को मिलेगा.

खरीदारी के लिए दमदार शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Selan Exploration Tech में खरीदारी की सलाह है. शेयर को 385 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खऱीदें. शेयर ऊपर में 399, 408 और 420 रुपए का लेवल टच कर सकता है. बता दें कि BSE पर कल शेयर 389.70 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

शेयर के लिए जरूरी ट्रिगर

शेयर में तेजी के लिए ट्रिगर कंपनी का Antelopus Energy के साथ मर्जर को मिली मंजूरी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अधिग्रहण से कंपनी का EPS बढ़ेगा. साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का फायदा भी शेयर के लिए बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर है.  

अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs की बिकवाली का दबाव कम, लेकिन ग्लोबल मार्केट्स अभी भी कमजोर है. निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों अहम सपोर्ट लेवल के करीब हैं. ऐसे में निफ्टी में 19450-19550, बैंक निफ्टी में 43800-44000 बेहद मजबूत सपोर्ट है. रिकवरी का पहला संकेत निफ्टी 19900, बैंक निफ्टी 45400 के ऊपर बंद होने पर ही मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें