SmallCap Railway Stocks to Buy: रेलवे सेक्‍टर की स्‍मॉल कैप कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्‍टम्‍स (Titagarh Rail Systems) के शेयर में शुक्रवार (20 अक्‍टूबर) को शुरुआती सेशन में 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. हाल ही में कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी के नतीजे शानदार रहे.  नेट मुनाफा 46 फीसदी और रेवेन्‍यू 54 फीसदी उछला है. दमदार नतीजों के चलते ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने टीटागढ़ रेल सिस्‍टम्‍स पर अगले 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दमदार रही है. बीते 6 महीने में शेयर में करीब 77 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 

Titagarh: ₹949 अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नुवामा ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजों के बाद टीटागढ़ रेल सिस्‍टमस (TRS) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 776 से बढ़ाकर 949 किया है. 19 अक्‍टूबर 2023 को यह स्‍मॉलकैप रेलवे स्‍टॉक (SmallCap Railway Stocks) 795 के स्‍तर पर बंद हुआ था. इस तरह इस भाव से आगे शेयर में करीब 19-20 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर का रिटर्न करीब 77 फीसदी के आसपास है. यह कंपनी रेलवे वैगन्‍स और पैसेंजर कोचेज के बड़े पार्ट बनाती है. 

ब्रोकरेज का कहना है, प्राइवेट सेक्‍टर वैगन ऑर्डर के बेहतर मार्जन से ऑपरेटिंग लीवरेज और ज्‍यादा कंट्रीब्‍यूशन का असर Q2FY24 में TRS के रेवेन्‍यू पर दिखाई दिया. रेवेन्‍यू 54 फीसदी (YoY) उछलकर 940 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के पास तिमाही के आखिर तक 28,200 करोड़ रुपये का दमदार ऑर्डर बु था. कंपनी भारतीय रेलवे (Indian Railways) से वैगन के ऑर्डर पर तेजी से काम कर रही है. सितंबर 2023 तक कंपनी ने 759 वैगन डिस्‍पैच कर दिए हैं. 

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, TRS को रेलवे पर बढ़ते कैपेक्‍स का फायदा मिल रहा है. स्‍टॉक का टारगेट बढ़ाकर 33x (from 30x) के P/E मल्‍टीपल पर किया है. FY24E/25E EPS में 5%/4% इजाफा किया है. 

Titagarh: ₹949 अगला टारगेट 

टीटागढ़ रेल सिस्‍टम्‍स (पहले टीटागढ़ वैगन्‍स) का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में रेवेन्‍यू 54 फीसदी बढ़कर 935.45 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में 607.11 करोड़ रुपये था.  कंपनी का मुनाफा 46.5 फीसदी उछलकर 70.6 करोड़ हो गया. पिछले साल की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.2 करोड़ रुपये था. टीटागढ़ रेल सिस्‍टमस ने चालू वित्‍त वर्ष के आखिर तक वैगन प्रोडक्‍शन क्षमता बढ़ाकर 1,000 वैगन्‍स प्रति महीने करने का लक्ष्‍य रखा है. अभी कंपनी हर महीने 600-700 वैगन प्रोडक्‍शन की क्षमता पर काम कर रही है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें