PSU Bank Stocks to BUY: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट (SBI Q2 Results) का ऐलान किया है. तिमाही आधार पर बैंक के प्रॉफिट में गिरावट आई, लेकिन सालाना आधार पर 8 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. नेट इंटरेस्ट इनकम में 12.27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने फर्म ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस को बरकरार रखा है. अभी यह शेयर 578 रुपए (SBI Share Price) के स्तर पर है.

ऑपरेशनल एक्सपेंस का मार्जिन्स पर दिखा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि SBI ने सितंबर तिमाही में तकरीबन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. रेवेन्यू में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ दर्ज किया गया, हालांकि ऑपरेशनल खर्च में तेजी के कारण कोर मिस किया. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वाइंट्स और सालाना आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट्स फिसला. उम्मीद ज्यादा गिरावट की थी. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है और यह ऐतिहासिक निचले स्तर पर है. हेल्दी असेट क्वॉलिटी के कारण नियरम टर्म में रिटर्न ऑन असेट्स 15% रहने की उम्मीद है.

SBI Share Price Target

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑपरेशनल एक्सपेंडिचर के कारण कोर मार्जिन्स पर थोड़ा असर दिखा. असेट क्वॉलिटी को लेकर किसी तरह का रेड फ्लैग नहीं है. ऐसे में ब्रोकरेज ने 717 रुपए के टारगेट को बरकरार रखा है और BUY की रेटिंग दी है. अभी यह शेयर 578 रुपए पर है. टारगेट प्राइस करीब 25 फीसदी ज्यादा है.

SBI Q2 Results

Q2 में स्टेट बैंक को 14330 करोड़ का फायदा हुआ. सालाना आधार पर 8 फीसदी का ग्रोथ दिखा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8 फीसदी की गिरावट के साथ 19417 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 12.27 फीसदी की तेजी रही और यह 39500 करोड़ रुपए रही. 

NPA में गिरावट आई

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 97 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 2.55% रहा. नेट NPA में 16 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह  0.64% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 77 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 14.28 फीसदी रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)