PSU Bank Stocks to Buy: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में अच्‍छी रैली बनी हुई है. बाजार की इस तेजी को PSU Stocks का तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है. इसमें बैंकिंग शेयरों में शानदार बढ़त बनी हुई है. बीते एक साल में PSU Bank Stocks की परफॉर्मेंस देखें, तो निवेशकों ने जमकर कमाई की और कई शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुए हैं. बैंक ऑफ अमेरिका (BoFA) घरेलू बाजार में PSU Bank Stocks पर बुलिश है.  ब्रोकरेज रिसर्च फर्म ने SBI, Bank of India और Canara Bank की इन्‍वेस्‍टमेंट रेटिंग जारी की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. 

SBI: ₹800 का लेवल टच करेगा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BoFA ने SBI पर रेटिंग अपग्रेड कर 'न्‍यूट्रल' की है. साथ ही टारगेट प्राइस 675 से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति शेयर किया है. 15 फरवरी 2024 को शेयर 762 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस दिग्‍गज PSU Bank शेयर ने निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 766.25 है. यह लेवल शेयर ने शुक्रवार (16 फरवरी) के सेशन में भी टच किया. वहीं, 52 वीक लो 501.85 रुपये है. BSE पर SBI का मार्केट कैप 6.80 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

Bank of India: ₹170 का लेवल टच करेगा 

BoFA ने Bank of India पर रेटिंग अपग्रेड कर 'Buy' की है. साथ ही टारगेट प्राइस 125 से बढ़ाकर 170 रुपये प्रति शेयर किया है. 15 फरवरी 2024 को शेयर 143 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर करीब 20 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस दिग्‍गज PSU Bank शेयर ने निवेशकों को करीब 85 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 156.35 है. जबकि 52 वीक लो 66.05 रुपये है. BSE पर SBI का मार्केट कैप 66,696 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

Canara Bank: ₹660 का लेवल टच करेगा 

BoFA ने Canara Bank पर Buy की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 540  से बढ़ाकर 660 रुपये प्रति शेयर किया है. 15 फरवरी 2024 को शेयर 587 पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर करीब 12 फीसदी उछल सकता है. बीते एक साल में इस दिग्‍गज PSU Bank शेयर ने निवेशकों को करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 594.50 है. जबकि 52 वीक लो 268.85 रुपये है. BSE पर SBI का मार्केट कैप 1,06,099 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)