PSU Bank Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी है. सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक उछाल है और यह 72400 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 22050 के पार कारोबार कर रहा है. इस समय बाजार में क्लियर संकेत नहीं मिल रहे हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म का आउटलुक दमदार है. ICICI सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है. लॉन्ग टर्म के लिए Bank Of India को चुना है जो 145 रुपए के स्तर पर है.

Bank Of India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए सरकारी बैंक Bank Of India को चुना है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 145 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 9-12 महीनों का पहला टारगेट 233 रुपए और दूसरा 264 रुपए का दिया गया है. 107 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक्सपर्ट का टारगेट वर्तमान स्तर से 85 फसीदी तक ज्यादा है. टेक्निकल और फंडामेंटल आधार पर यह मजबूत स्टॉक है. 

Bank Of India Share Price History

Bank Of India के लिए 52 वीक का हाई 156 रुपए का है और लो 66 रुपए का है. इसका ऑल टाइम हाई 589 रुपए का है. आज के भाव के आधार पर पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, इस साल अब तक 30 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, छह महीने में 64 फीसदी, एक साल में 90  फीसदी, दो साल में 176 फीसदी, तीन साल में 107 फीसदी का उछाल आया है.

Trident Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद टेक्सटाइल सेक्टर से Trident है. यह शेयर पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 46 रुपए पर कारोबार कर रहा है. 33 रुपए पर स्टॉपलॉस रखें. पहला टारगेट 65 रुपए और दूसरा 75 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 65 फीसदी से ज्यादा है. 52 वीक का हाई 53 रुपए और ऑल टाइम हाई 70 रुपए का है जो इसने जनवरी 2022 में बनाया था. एक्सपर्ट का मानना है कि इस स्टॉक में हेल्दी कंसोलिडेशन हो चुका है. विकली और मंथली चार्ट पर बुलिश क्रॉसओवर पैटर्न बन रहा है जो तेजी की तरफ इशारा करता है. इसमें रिस्क रिवॉर्ड काफी अच्छा है.

Carborundum Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Carborundum Universal को चुना है. यह शेयर 1120 रुपए के स्तर पर है. 1000 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1300 का पहला और 1400 रुपए के दूसरे टारगेट के लिए खरीदना है. 1000-1300 रुपए के रेंज में इस स्टॉक में कंसोलिडेशन हुआ है. अब चार्ट तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 1305 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक लो 923 रुपए है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)