Top-10 Stocks in Focus: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. खबरों के दम पर  फोकस में रहने वाले शेयरों में Paytm, Amber Ent, Brightcom Group, डिफेंस स्टॉक्स, Aurobindo Pharma, Kaynes tech, RBL bank, Bajaj Finance, Kfin Tech, Birlasoft शामिल हैं. 

1.PayTM 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉक डील के जरिए 2.27 Cr शेयर बेचेगी , 3.6% हिस्सा 

Rs 880.10/Sh के भाव पर ब्लॉक डील    

डील की कुल वैल्यू करीब `2007.07 cr ($24.3 cr) संभव 

Antfin की  कंपनी  में  13.49% की  शरहोल्डिंग  है   

2.Amber ent  

ASCENT इंवेस्टमेंटकंपनी में ब्लॉक डील के ज़रिये 4%  हिस्सा बेच सकती हैं 

2800-2815.3/sh के भाव में बेच सकती हैं हिस्सा 

CMP 2815 से 0.5% डिस्काउंट पे होगी डील 

डील की कुल साइज  379.4cr 

9.76% की कुल हिस्सेदारी हैं कंपनी में 

कल ब्लॉक डील ने GOVERNMENT OF SINGAPORE bought 4.05 lakh shares at 2800 per share  

3.Brightcom Group 

प्रमोटर्स के खिलाफ SEBI के एक्शन के बाद अब ED की छापेमारी 

ब्राइटकॉम ग्रुप के प्रोमोटर और ऑडिटर के ठिकानों पर ED की छापेमारी 

ऑडिटर पी मुरली मोहन राव के ठिकानों से `3 करोड़ बरामद 

ED ने बुधवार को छापेमारी की कार्रवाई की थी 

SEBI ने 22 अगस्त को प्रेफरेंशियल इश्यू मामले पर पाबंदी लगाई थी 

SEBI से जुड़े मामले पर 27 अगस्त को बोर्ड बैठक होगी 

SEBI के 22 अगस्त को दिए अंतरिम आदेश पर उचित कदम उठाने पर चर्चा होगी 

4.HAL/ Bharat Electronics/ Bharat Forge/ Bharat Dynamics  

सरकार ने ~7800 करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी दी 

ग्राउंड बेस्ट ऑटोनॉमस सिस्टम खरीदने को मंजूरी दी 

MH-60R हेलिकॉप्टर के लिए हथियारों की खरीद होगी 

सरकार BEL से इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट खरीदेगी 

LMG और BLT खरीदने को भी मंजूरी मिली 

LMG: Light Machine Gun 

BLT: Bridge Laying Tank 

5.Vedanta 

राजस्थान ब्लॉक मामले में कंपनी  ने arbitration अवार्ड  जीता  है   

कंपनी ने सरकार की अतिरिक्त लाभ की मांग को चुनौती दी थी 

PSC के  terms के अंडर कंपनी यह नहीं दे सकती   

Arbitration panel ने कंपनी के टर्म्स को स्वीकार  किया    

PSC: Production sharing Contract 

6.Aurobindo Pharma 

प्रमोटर्स injectables कारोबार में हिस्सेदारी बेच सकते है  

प्रमोटर्स पहले इस कारोबार को करेंगे demerge, फिर होगी हिस्सा बिक्री  

इन्वेस्टमेंट बैंकर्स को किया नियुक्त  

injectables कारोबार का अनुमान 16500 - 20000 करोड़ में रह सकता है 

Aurobindo Pharma's market cap is Rs 48800 cr 

7.Kaynes tech 

कर्नाटक सरकार के साथ MOU किया  

`3750 करोड़ के निवेश के जरिये  electronic manufacturing को बढ़ाने के लिए करार  किया   

स्टेप-डाउन सब्सिडियरी के जरिये OSAT फैसिलिटी और PCB मैन्युफैक्चिरिंग प्लांट लगाएग 

निवेश से लगभग 3200 लोगों को रोजगार मिल सकेगा

8.RBL bank 

Foreign Company, CDC GROUP PLC sold 99.42 lakhs (1.66) shares at 230.02 per share  

Stake decreased to 8.68% from 10.34%   

9. Bajaj Finance + Bajaj Finserv

 

Nomura on Bajaj Finserv 

CMP: 1469

Double Upgrade to Buy from Neutral

Target raised to 1815 from 1700 

Nomura on Bajaj Finance 

CMP: 7137 

Initiate Buy

Target 8700 

10. Kfin Tech + Birlasoft 

 

Jefferies on Kfin Tech

CMP: 384

Initiate Buy

Target 500 

Nomura on Birlasoft 

CMP: 475

Initiate Buy

Target 610  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें