Defence PSU Stock: शेयर बाजार में आज (23 अप्रैल) मजबूत के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला है. स्टॉक मार्केट में तेजी के बीच आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने कमाई के लिए तीन बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. इसमें एक डिफेंस पीएसयू स्टॉक भी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शॉर्ट टर्म में डिफेंस पीएसयू में कमाई का मौका है.

Mazagon Dock Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी डिफेंस पीएसयू मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) में खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ हफ्तों से शेयर कंसोलिटेड कर रहा है. चार्ट पर स्टॉक में एक बुलिश फ्लैट फॉर्मेशन दिख रहा है. शॉर्ट टर्म के लिहाज से Mazagon Dock में खरीदारी की जा सकती है.

मेहुल कोठारी ने 1 से 3 महीने के नजरिए से Mazagon Dock Shipbuilders में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 2550 रुपये प्रति शेयर दिया है और स्टॉप लॉस 2100 रुपये रखना है.

ये भी पढ़ें- 5 तिमाही बाद घाटे से मुनाफे में आई Tata Group की ये कंपनी, शेयर बना 'रॉकेट', 3 साल में 490% रिटर्न

सरकार बेच सकती है हिस्सेदारी

सरकार Mazagon Dock Shipbuilders में MPS नियम पूरा करने के लिए हिस्सा बेचने पर विचार कर रही है. कंपनी में करीब 9% हिस्सा अलग-अलग चरणों में बेचने पर सरकार का विचार है. सरकार MPS नियम को लेकर अब काफी सख्त है. सरकार ने हाल में लिस्ट हुई डिफेंस कंपनियों में MPS नियम पूरा किया है. सरकार की Mazagon Dock में 84.83% हिस्सेदारी है.

 

Mazagon Dock Share Price History

मल्टीबैगर डिफेंस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 2,490 और लो 735.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 45,026.28 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 1 फीसदी और 1 महीने में 18 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 202 फीसदी, 2 वर्ष में 582 फीसदी और 3 साल में 1046फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. BSE पर शेयर 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2234.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)