Anil Singhvi Stock Pick: मिले-जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज (19 फरवरी) शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. सेंसेक्स 72,627 और निफ्टी 22,103 पर खुला. सरकारी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में जोरदार खरीदारी है. इसमें कई शेयरों में एक्‍शन है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में LIC को चुना है. उन्‍होंने LIC को मीडियम टर्म से लॉन्‍ग टर्म के लिए भी टारगेट बताए हैं. सोमवार को LIC में सपाट करोबार शुरू हुआ. लॉन्‍ग टर्म की बात करें, तो बीते एक साल में यह स्‍टॉक 70 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 

LIC Target Price: आज के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से आज एलआईसी को चुना है. उन्‍होंने कहा कि इंट्रा डे में 1020 के स्‍टॉपलॉस के साथ खरीदारी  करनी है. इसके तीन टारगेट 1055, 1065 और 1080 है. एलआईसी को इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट की ओर से 21740 करोड़ रुपये का रिफंड मिला है. यह रिफंड पिछले 8 वित्‍त वर्ष के लिए मिला है. यह कंपनी के लिए बड़ा ट्रिगर है. LIC सरकार के बाद दूसरी सबसे बड़ी निवेशक है. 

LIC long Term Targets 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी LIC पर मीडियम टर्म से लॉन्‍ग टर्म के लिए भी बुलिश हैं. उन्‍होंने 6-12 महीने के लिए 1180 का टारगेट दिया है. वहीं, उन्‍होंने 1-2 साल के लिए 1500 का टारगेट दिया है. बीते एक साल में यह शेयर 70 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. वहींं, बीते 1 महीने में यह शेयर करीब 15 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.