IT Stocks to Buy: आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी इन्‍फोसिस के शेयर में मंगलवार (9 अप्रैल) को तेजी दिखाई दे रही है. शेयर में आगे तेजी का मूवमेंट बनता दिखाई दे रहा है. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) ने इन्‍फोसिस (Infosys) को डबल अपग्रेड किया है. साथ ही टारगेट में भी इजाफा किया है. बीते एक साल में यह शेयर लगभग सपाट ही रहा है.

Infosys: ₹1785 नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका ने इन्‍फोसिस पर रेटिंग 'Neutral' से अपग्रेड कर 'Buy' की है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1735 से बढ़ाकर 1785 किया है. 8 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1477 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का जोरदार रिटर्न आ सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 5 फीसदी बढ़त पर है. इस साल अब तक शेयर करीब 4 फीसदी करेक्‍ट हो चुका है.

Infosys: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि साल 2025 में डिमांड रिकवरी की उम्‍मीद दिखाई दे रही है. पोस्‍ट कोविड हालात सामान्‍य होने के बाद आईटी खर्च 2025 के मध्‍य तक नॉर्मल हो सकता है. बेसल- 3 मानकों को पूरा करने के लिए बैंकों की ओर से टेक्‍नोलॉजी खर्च बढ़ने की उम्‍मीद है. अमेरिका में चुनाव के बाद आईटी खर्च में दमदार उदाल आ सकता है. CY24E तक अर्निंग्‍स में सुधार आ सकता है. इसके साथ ही अच्‍छी वैल्‍युएशन पर शेयर है. जो कि अपग्रेड का एक बड़ा फैक्‍टर रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)