Dhanteras 2023 Picks: धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त होता है. अच्‍छी और क्‍वॉलिटी खरीदारी का मौका शेयर बाजार में भी होता है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अगले 12 महीने के नजरिए से 5 शेयर चुने हैं. ब्रोकरेज की इस पिक में Tata Power, Sobha, Apollo Tyres, Himatsingka Seide और Ashok Leyland शामिल हैं. इन शेयरों में अगली धनरतेरस तक 30 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Tata Power

Tata Power के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 285 रुपये का है. 9 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 248 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Sobha

Sobha के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 948 रुपये का है. 9 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 830 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Apollo Tyres

Apollo Tyres के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 481 रुपये का है. 9 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 417 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Himatsingka Seide

Himatsingka Seide के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 177 रुपये का है. 9 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 146 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Ashok Leyland

Ashok Leyland के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये का है. 9 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 170 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

   . 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)