Defence Stocks: डिफेंस सेक्‍टर की नवरत्न कंपनी डिफेंस, एयरोस्‍पेस, एनर्जी, कंस्‍ट्रक्‍शन, ऑटोमोबाइल्‍स समेत कई सेक्‍टर में काम करने वाली कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) के स्टॉक में मंगलवार (13 फरवरी) शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. तीसरी तिमाही में कंपनी के दमदार नतीजे के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस के मिले-जुले सलाह है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने स्टॉक में Sell की सलाह दी है जबकि जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म की राय दी है.

Bharat Forge Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत फोर्ज का तीसरी तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट 221 फीसदी उछलकर 254 करोड़ रुपये हो गया. एक साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 79 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का कंसो इनकम बढ़कर 3866 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की इनकम 3353 करोड़ रुपये था. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 24 फीसदी उछलकर 663 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 535.1 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन  27.4% (YoY) से बढ़कर 29.3% हो गया. 

भारत फोर्ज ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी अपने शेयरधारकों को 2.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. स्‍टॉक की फेस वैल्‍यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड से प्रति शेयर 125 फीसदी की इनकम होगी. डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी 2024 है. जबकि डिविडेंड का भुगतान 12 मार्च 2024 या इससे पहले किया जाएगा. 

Bharat Forge Brokerage Report

CLSA- Sell

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने भारत फोर्ज (Bharat Forge) को बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस घटकर 977 रुपये किया. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान से ऊपर हैं, लेकिन ग्रोथ मोमेंटम स्लो रहेगी. 

 

Jefferies- Sell

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज ने भारत फोर्ज (Bharat Forge) स्टॉक पर अंडरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखा है. उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1030 रुपये घटाकर 950 रुपये किया. ब्रोकरेज के मुताबिक, 3Q24 नतीजे अनुमान से ऊपर हैं, लेकिन ग्रोथ मोमेंटम स्लो है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि नए ऑर्डर मिलने से डिफेंस बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है, जबकि निर्यात, घरेलू cv और PV कारोबार धीमा हो सकता है. सब्सिडियरी कंपनियां लाल निशान में बनी हुई हैं, जिससे कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ग्रोथ में गिरावट आ रही है. 

Bharat Forge Brokerage Call

Citi on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Sell, Target cut to 800 from 900

JP Morgan on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Overweight, Target raised to 1250 from 1205

Morgan Stanley on Bharat Forge (CMP: 1131) Maintain Overweight, Target 1346