Defence PSU Stock: बाजार की तेजी में मिनीरत्‍न Defence PSU Stock कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) गुरुवार (21 मार्च) के कारोबारी सेशन में 5 फीसदी उछल गया. शिप-बिल्डिंग और शिप-रिपेयर में दमदार मौजूदगी रखने वाली इस सरकारी कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है. कंपनी की ओर से ग्रोथ को बूस्‍ट देने के लिए एग्‍जीक्‍यूशन पर फोकस है. कंपनी के बेहतर आउटलुक को देखते हुए ICICI डायरेक्‍ट ने कोचीन शिपयार्ड पर लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में यह शेयर करीब 300 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. 

Cochin Shipyard: ₹1055 का भाव करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने कोचीन शिपयार्ड पर BUY रेटिंग  दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1055 रुपये रखा है. 21 मार्च 2024 को शेयर 878 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. 

कोचीन शिपयार्ड ने बीते एक साल में करीब 300 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. 6 महीने में शेयर 72 फीसदी उछल चुका है. बीते 3 महीने का रिटर्न 38 फीसदी और इस साल अबतक शेयर करीब 32 फीसदी का उछाल दिखा चुका है. 

बता दें, कोचीन शिपयार्ड (CSL)  भारत सरकार की कंपनी है. यह एक लीडिंग शिप-बिल्डिंग और शिप-रिपेयर यार्ड कंपनी है. मार्च 2023 तक कंपनी 180 वेजल बनाकर डिलिवर कर चुकी है. इसमें लार्ज, मीडियम और स्‍माल वेजल्‍स, ऑफशोर सपोर्ट वेजल और डिफेंस वेजल्‍स शामिल हैं. FY23 के दौरान कंपनी के कुल रेवेन्‍यू में करीब 74 फीसदी शिप-बिल्डिंग सेगमेंट से आया है. दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास 22,300 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है. 

Cochin Shipyard: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शिप-बिल्डिंग, शिप रिपेयर में कंपनी की क्षमता जबरदस्‍त है. ऑर्डर बैकलॉग के एग्‍जीक्‍यूशन से ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. कंपनी के पास एडंवास स्‍टेट ऑफ द ऑर्ट इंफ्रा फैसेलिटी है. एक्‍सपोर्ट समेत डिफेंस और कॉमर्शियल शिप-बिल्डिंग और शिप सेगमेंट्स में तगड़ा ऑर्डर पाइपलाइन में है. शिप-बिल्डिंग में करीब 9000 करोड़ के ऑर्डर पाइनलाइन में है. 

FY24-26E के दौरान CSL की रेवेन्‍यू और प्रॉफिटेबिलिटी में तगड़ी ग्रोथ रहने की उम्‍मीद है. FY23-26E के दौरान रेवेन्‍यू में 23 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 36% CAGR की उम्‍मीद है. जबकि FY20-23 के दौरान डी-ग्रोथ देखने को मिली थी. मल्‍टीपल ग्रोथ ड्राइवर्स को देखते हुए कोचीन शिपयार्ड आकर्षक वैल्‍युएशन पर नजर आ रहा है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)